रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लागू है. कुछ जिलों में लॉकडाउन का दूसरा चरण और कुछ जिलों में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. लेकिन अब भी संक्रमण की रफ्तार पर काबू नहीं पाया जा सका है. रायपुर में संक्रमण को देखते हुए दो बार लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी गई थी. आगे लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार चल रहा है.
टीकाकरण का थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में 18+ वालों को वैक्सीनेशन की शुरुआत
दरअसल रायपुर में 2 चरणों में लॉकडाउन किए जाने के बावजूद कोरोना संक्रमण को नियंत्रित नहीं किया जा सका है. ऐसे में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर (raipur Mayor Aijaz Dhebar) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस कम नहीं होने पर एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है.(Lockdown will increase in Raipur)
लॉकडाउन बढ़ाने के मिले संकेत
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण के केस कम नहीं हुए तो लॉकडाउन जरूर बढ़ाया जाएगा. जब से लॉकडाउन बढ़ा है तब से मरीजों की संख्या कम हुई है. लॉकडाउन के कारण ही कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है. लॉकडाउन अगर खोल दिया जाए तो बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में अचानक संक्रमण की दर बढ़ने का डर लगा हुआ है. इसलिए लॉकडाउन बढ़ाना ही सबसे बड़ा विकल्प है. कोरोना संक्रमण के मरीज अगर कम नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में 1 सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा.
2 बड़ी दुकानों के मालिक ने 15 लोगों का पेट पालने के लिए कार को फलों का 'ठेला' बना दिया
2 बार बढ़ा लॉकडाउन
बता दें कि जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. संक्रमण के मामले कम नहीं होने पर लॉकडाउन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया था. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन 25 अप्रैल से बढ़ाकर 6 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. अगर अब भी स्थिति नहीं सुधरेगी तो लाकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है.