ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज: आमने-सामने जयसूर्या और लारा की सेना

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में आज श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच हुआ था.

Road Safety World Cricket Series
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 6:49 PM IST

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में आज श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. मैच शाम 7 बजे से शुरू हो रहा है. 5 मार्च को सीएम भूपेश बघेल ने सीरीज का आगाज किया था. पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच हुआ. भारत लीजेंड्स ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की थी.

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार पारी से भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की. मैच में सहवाग अपने पुराने अंदाज में बैटिंग करते नजर आए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ये हैं वेस्टइंडीज लीजेंड्स

ब्रायन लारा (कप्तान), पेड्रो कॉलिन्स, नरसिंह देओनारिन, टीनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, सुलेमान बेन्ने, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, विलियम पर्किंस, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन और महेंद्र नागामुटू.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट: सचिन, सहवाग और युवराज पहुंचे रायपुर

श्रीलंका लीजेंड्स में ये हैं शामिल

जयसूर्या (कप्तान), थरंगा, दिलशान, कुलसेकरा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, दम्मिका प्रसाद, हेराथ, कपुगेदरा, दुलांजना जिजेसिंघे, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवेज़ महरुफ़ मंजुला प्रसाद मलाडला मलाड

मैच देखने जाने से पहले ये जान लें

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ वर्जित रहेंगे. वाद्ययंत्र, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा, अग्निशस्त्र, पटाखा, चाकू, तलवार, कैंची, तेज हथियार और अन्य खतरनाक चीजें ले जाना बैन है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट: इंडिया लीजेंड्स की धमाकेदार जीत

ये चीजें रहेंगी बैन

खाद्य पदार्थों में बच्चों के खाने-पीने की चीजें छोड़कर कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीज बैग, कागज का पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, पेट्स, प्रचार उत्पादन सामग्री नहीं ले जा सकेंगे.

भारी वाहन बैन

मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. क्रिकेट मैच देखने आने वाले दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है.

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में आज श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. मैच शाम 7 बजे से शुरू हो रहा है. 5 मार्च को सीएम भूपेश बघेल ने सीरीज का आगाज किया था. पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच हुआ. भारत लीजेंड्स ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की थी.

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार पारी से भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की. मैच में सहवाग अपने पुराने अंदाज में बैटिंग करते नजर आए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ये हैं वेस्टइंडीज लीजेंड्स

ब्रायन लारा (कप्तान), पेड्रो कॉलिन्स, नरसिंह देओनारिन, टीनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, सुलेमान बेन्ने, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, विलियम पर्किंस, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन और महेंद्र नागामुटू.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट: सचिन, सहवाग और युवराज पहुंचे रायपुर

श्रीलंका लीजेंड्स में ये हैं शामिल

जयसूर्या (कप्तान), थरंगा, दिलशान, कुलसेकरा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, दम्मिका प्रसाद, हेराथ, कपुगेदरा, दुलांजना जिजेसिंघे, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवेज़ महरुफ़ मंजुला प्रसाद मलाडला मलाड

मैच देखने जाने से पहले ये जान लें

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ वर्जित रहेंगे. वाद्ययंत्र, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा, अग्निशस्त्र, पटाखा, चाकू, तलवार, कैंची, तेज हथियार और अन्य खतरनाक चीजें ले जाना बैन है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट: इंडिया लीजेंड्स की धमाकेदार जीत

ये चीजें रहेंगी बैन

खाद्य पदार्थों में बच्चों के खाने-पीने की चीजें छोड़कर कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीज बैग, कागज का पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, पेट्स, प्रचार उत्पादन सामग्री नहीं ले जा सकेंगे.

भारी वाहन बैन

मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. क्रिकेट मैच देखने आने वाले दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.