ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: थम गया मरवाही के महासमर में प्रचार का शोर, जानिये इस सीट का सियासी गणित - मरवाही विधानसभा उपचुनाव

मरवाही विधानसाभा सीट शुरू से ही हाई-प्रोफाइल सीट रही है. कांग्रेस का दावा है कि ये उसका पारंपरिक सीट है, वहीं जोगी परिवार का कहना है कि ये उनका पारंपरिक सीट. पढ़िये कैसा रहा है मरवाही का सियासी समीकरण

मरवाही उपचुनाव
मरवाही उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 5:07 PM IST

रायपुर: मरवाही उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जनता कांग्रेस छत्तीगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपना और अपनी पत्नी का नामांकन रद्द होने के बाद वोटिंग से महज 3 दिन पहले बीजेपी को समर्थन का ऐलान कर दिया है. इससे जहां पहले कांग्रेस के लिए रास्ते आसान बताये जा रहे थे, वह अब कहीं न कहीं फंसता और कठिन होता दिख रहा है. इससे पहले कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी पार्टी को नसीहत दी थी. जिसमें उन्हें अति उत्साह में न आने की सलाह दी गई थी. मरवाही सीट पर सियासी घमासान जितना बढ़ रहा है उतना ही यहां का चुनाव रोचक होता जा रहा है.

मतदातासंख्या
कुल मतदाता1,91,244
पुरुष वोटर93,843
महिला वोटर97,397

4 सेक्टर, 13 मंत्री एक सीट

इधर, चुनाव जीतने के लिए बीजेपी,कांग्रेस ने भी पूरी घेराबंदी कर रखी है. कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटकर अपने सारे विधायक को मौदान में उतार दिया है. वहीं बीजेपी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अपने तमाम बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रखा है. अब इस चुनावी मैदान में अमित जोगी और जोगी परिवार जो कल तक अपने लिए न्याय मांग रहे थे, आखिरी तीन दिनों में बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आ सकते हैं.

3 नबंवर को वोटिंग

पूर्व सीएम और मरवाही के विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर वर्षों से जोगी परिवार का ही कब्जा रहा है. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ये उनकी परंपरागत सीट है. मरवाही आदिवासी बाहुल्य विधानसभा सीट है. जहां 3 नवंबर को वोटिंग होगी.

अब भी मैदान में 13 प्रत्याशी

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद इस सीट पर जीत के लिए ताल ठोक रहे अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी और उनकी पुत्रवधु ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त हो चुका है. छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद शायद यह पहली बार ही होगा, जब इस सीट से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा हो. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी के साथ 6 और उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. इसके बाद इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के अलावा क्षेत्रीय दल और निर्दलियों को मिलाकर कुल 13 उम्मीदवार उपचुनाव मैदान में हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था.

पार्टीप्रत्याशी
कांग्रेसडॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव
बीजेपीडॉ. गंभीर सिंह
जनता कांग्रेस (जे)कोई नहीं

एक नजर मरवाही विधानसभा सीट पर

मरवाही विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र और मरवाही-पेंड्रा-गौरेला जिले में आता है. यह सीट कोरबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 244 मतदाता हैं. इसमें 93 हजार 843 पुरुष मतदाता हैं. 97 हजार 397 महिलाएं और अन्य मतदाता इस क्षेत्र में हैं. इस सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़े थे. अजीत जोगी अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से चुनाव मैदान में थे और 74 हजार 041 वोट (49.64%) से जीत दर्ज की थी. 2018 में यहां बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी को 2018 विधानसभा चुनाव में 27 हजार 579 वोट (18.49%) मिले थे. वहीं कांग्रेस को 20 हजार 040 वोट (13.43%) मिले थे.

कांग्रेस की पारंपरिक सीट !

  • इस सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 46 हजार 250 वोट (32.8%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 58.8% वोट मिला था. 2013 में इस सीट पर 83.77% मतदान हुआ था.
  • इस सीट पर 2008 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 42 हजार 092 वोट (34.87%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 55.95% वोट मिला था. 2008 के चुनाव में इस सीट पर कुल 75.53% मतदान हुआ.

दूसरी बार उपचुनाव

वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के पास 69 सीटें हैं. वहीं बीजेपी के पास 14 सीटें हैं. 2018 चुनाव में कांग्रेस ने 68 और बीजेपी ने 15 सीटें जीती थी. वहीं 7 सीटें अन्य के खाते में गई थी. बीते दो साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ में उपचुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. अब दूसरी बार छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव होने जा रहा है.

रायपुर: मरवाही उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जनता कांग्रेस छत्तीगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपना और अपनी पत्नी का नामांकन रद्द होने के बाद वोटिंग से महज 3 दिन पहले बीजेपी को समर्थन का ऐलान कर दिया है. इससे जहां पहले कांग्रेस के लिए रास्ते आसान बताये जा रहे थे, वह अब कहीं न कहीं फंसता और कठिन होता दिख रहा है. इससे पहले कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी पार्टी को नसीहत दी थी. जिसमें उन्हें अति उत्साह में न आने की सलाह दी गई थी. मरवाही सीट पर सियासी घमासान जितना बढ़ रहा है उतना ही यहां का चुनाव रोचक होता जा रहा है.

मतदातासंख्या
कुल मतदाता1,91,244
पुरुष वोटर93,843
महिला वोटर97,397

4 सेक्टर, 13 मंत्री एक सीट

इधर, चुनाव जीतने के लिए बीजेपी,कांग्रेस ने भी पूरी घेराबंदी कर रखी है. कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटकर अपने सारे विधायक को मौदान में उतार दिया है. वहीं बीजेपी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अपने तमाम बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रखा है. अब इस चुनावी मैदान में अमित जोगी और जोगी परिवार जो कल तक अपने लिए न्याय मांग रहे थे, आखिरी तीन दिनों में बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आ सकते हैं.

3 नबंवर को वोटिंग

पूर्व सीएम और मरवाही के विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर वर्षों से जोगी परिवार का ही कब्जा रहा है. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ये उनकी परंपरागत सीट है. मरवाही आदिवासी बाहुल्य विधानसभा सीट है. जहां 3 नवंबर को वोटिंग होगी.

अब भी मैदान में 13 प्रत्याशी

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद इस सीट पर जीत के लिए ताल ठोक रहे अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी और उनकी पुत्रवधु ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त हो चुका है. छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद शायद यह पहली बार ही होगा, जब इस सीट से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा हो. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी के साथ 6 और उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. इसके बाद इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के अलावा क्षेत्रीय दल और निर्दलियों को मिलाकर कुल 13 उम्मीदवार उपचुनाव मैदान में हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था.

पार्टीप्रत्याशी
कांग्रेसडॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव
बीजेपीडॉ. गंभीर सिंह
जनता कांग्रेस (जे)कोई नहीं

एक नजर मरवाही विधानसभा सीट पर

मरवाही विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र और मरवाही-पेंड्रा-गौरेला जिले में आता है. यह सीट कोरबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 244 मतदाता हैं. इसमें 93 हजार 843 पुरुष मतदाता हैं. 97 हजार 397 महिलाएं और अन्य मतदाता इस क्षेत्र में हैं. इस सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़े थे. अजीत जोगी अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से चुनाव मैदान में थे और 74 हजार 041 वोट (49.64%) से जीत दर्ज की थी. 2018 में यहां बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी को 2018 विधानसभा चुनाव में 27 हजार 579 वोट (18.49%) मिले थे. वहीं कांग्रेस को 20 हजार 040 वोट (13.43%) मिले थे.

कांग्रेस की पारंपरिक सीट !

  • इस सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 46 हजार 250 वोट (32.8%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 58.8% वोट मिला था. 2013 में इस सीट पर 83.77% मतदान हुआ था.
  • इस सीट पर 2008 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 42 हजार 092 वोट (34.87%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 55.95% वोट मिला था. 2008 के चुनाव में इस सीट पर कुल 75.53% मतदान हुआ.

दूसरी बार उपचुनाव

वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के पास 69 सीटें हैं. वहीं बीजेपी के पास 14 सीटें हैं. 2018 चुनाव में कांग्रेस ने 68 और बीजेपी ने 15 सीटें जीती थी. वहीं 7 सीटें अन्य के खाते में गई थी. बीते दो साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ में उपचुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. अब दूसरी बार छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव होने जा रहा है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.