रायपुर: हर एक ग्रह को 12 राशियों को अपनी परिक्रमा से पूरा करना होता है. अलग-अलग ग्रह अपने निर्धारित समय में प्रत्येक राशि को पूर्ण करते हुए आगे की ओर बढ़ते हैं, उसे गोचर कहा जाता है. मंगल ग्रह एक क्रूर ग्रह माना जाता है. इसे पाप ग्रह भी कहते हैं.
मंगल के कर्क राशि में गोचर: 10 मई 2023 को मंगल ग्रह का आगमन कर्क राशि में होगा. जेष्ठ कृष्ण पक्ष पंचमी पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र साध्य योग श्रीवत्स योग गर और तैतिल करण में यह ग्रह प्रवेश करेगा. आने वाले लगभग 45 दिनों तक मंगल कर्क राशि में रहेंगे. इसे ही गोचर कहा जाता है.मंगल ग्रह रक्त, हिमोग्लोबिन, हड्डी, वीर्य, प्लाज्मा, लाल रक्त कणिका, श्वेत रक्त कणिका का प्रतिनिधि करता है. यह ग्रह पुरुषार्थ, वीरता, आत्मविश्वास, आत्मशक्ति का भी संवाहक है. यह सतत रूप से पुरुषार्थ धर्म और वाकपटुता देने वाला ग्रह माना गया है.
आइए जानते हैं मंगल के कर्क राशि में गोचर का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
मेष: मातृ पक्ष की चिंता हो सकती है. संयम से काम ले. यात्रा के योग बन सकते हैं. जमीन जायदाद के मामलों में रुचि लें. भौतिक विनियोग हो सकता है.
वृषभ: पुरुषार्थ से कार्य सिद्ध होंगे. कार्य में नवीनता लानी होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धर्म क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. पूर्व में किए गए पुरुषार्थ का परिणाम मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Somvar Vrat: सोमवार का व्रत करने से मिलता है मनवांछित वर, इस विधि से करें पूजा
मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. पुराने धन के लिए प्रयास करें. लाभ मिलने की संभावना. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
कर्क: व्यक्तित्व का विकास होगा. नए समूहों में परिचय लाभ होगा. आशावादी होकर कार्य करें.
सिंह: केस मुकदमे से दूर रहने का प्रयास करें. आर्थिक स्थिति मध्यम रह सकती हैं. शत्रुओं को कूटनीतिक ढंग से डील करें.
कन्या: आर्थिक स्थिति लाभप्रद हो सकती है. कार्य का लाभ मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिल सकता है. धर्म क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी.
तुला: संवाद से कार्य बनेंगे. पुरुषार्थरत रहे. कार्य में निष्ठा से कार्य करें. आत्मीय जनों का सहयोग मिल सकता है.
वृश्चिक: हनुमान जी की भक्ति करें. हनुमान चालीसा सुंदरकांड की किताब व्यक्तियों को वितरण करें. हनुमत दर्शन से लाभ मिलेगा.
धनु: वाद-विवाद से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खान-पान संयमित रखें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
मकर: उदारता के बाद धन की कमी नहीं होगी. जीवनसाथी से संबंध बनाकर चलें. मित्रों से सजग होकर कार्य लें. अधिक अपेक्षा ना पाले.
कुंभ: शत्रुओं पर बुद्धि से विजय मिलेगी. कार्य सिद्ध होंगे. रोग और ऋण से दूर रहने का प्रयास करें.
मीन: शत्रु पक्ष मजबूत होगा. कार्य व्यवहार अच्छा रखें. दोस्तजनों से दूर रहें. चिंतन की दिशा बदलेगी.