ETV Bharat / state

रेल यात्रा से पहले ध्यान से पढ़ें ये सूचना, कहीं बाद में पछताना न पड़े

रूट में चलते वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का लेट से संचालन किया जाएगा.

रेल.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 12:24 PM IST

रायपुर: रायपुर जोन में बिलासपुर से नागपुर और बिलासपुर से झाड़सुगुड़ा की पटरियों में मरम्मत कार्य तेजी से चालू है. इस कारण इस रूट में चलते वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का लेट से संचालन किया जाएगा. इस ब्लॉकेज का असर 7 जून से 29 जून तक रहेगा.

न्यूज स्टोरी.

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

  1. 1. 14 और 28 जून की डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू रद्द
  2. 2. 14 और 28 जून को बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
  3. 3. 14 और 28 जून को डोंगरगढ़ मेमू रद्द
  4. 4. 15 और 29 जून को डोंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द
  5. 5. 14 और 28 जून को रायपुर दुर्ग मेमू रद्द

ये गाड़िया लेट से चलेंगी

  1. 1. 14 और 28 जून की गेवरा रोड़ बिलासपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चलेगी
  2. 2. 14 और 28 जून को टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 2 घंटे 25 मिनट की जाएगी नियंत्रित
  3. 3. 7 से 21 जून तक रोजाना 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी इतवारी टाटानगर पैसेंजर

रायपुर: रायपुर जोन में बिलासपुर से नागपुर और बिलासपुर से झाड़सुगुड़ा की पटरियों में मरम्मत कार्य तेजी से चालू है. इस कारण इस रूट में चलते वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का लेट से संचालन किया जाएगा. इस ब्लॉकेज का असर 7 जून से 29 जून तक रहेगा.

न्यूज स्टोरी.

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

  1. 1. 14 और 28 जून की डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू रद्द
  2. 2. 14 और 28 जून को बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
  3. 3. 14 और 28 जून को डोंगरगढ़ मेमू रद्द
  4. 4. 15 और 29 जून को डोंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द
  5. 5. 14 और 28 जून को रायपुर दुर्ग मेमू रद्द

ये गाड़िया लेट से चलेंगी

  1. 1. 14 और 28 जून की गेवरा रोड़ बिलासपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चलेगी
  2. 2. 14 और 28 जून को टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 2 घंटे 25 मिनट की जाएगी नियंत्रित
  3. 3. 7 से 21 जून तक रोजाना 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी इतवारी टाटानगर पैसेंजर
Intro:CG_RPR_0606_RITESH_TRAINE PRABHAVIT_SHBT

रायपुर जोन में बिलासपुर से नागपुर और बिलासपुर से झाड़सुगुड़ा की पटरियों में मरम्मत कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी और कई ट्रेनों को रद्द किया गया है जो कि 7 जून से 29 जून तक रहेगा जिसमें 5 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है

रद्द की जाने वाली गाड़ियां

14 एवं 28 जून शुक्रवार को डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू रद्द रहेगी
14 एवं 28 जून शुक्रवार को बिलासपुर रायपुर में मेमो रद्द रहेगी
14 एवं 28 जून शुक्रवार को रायपुर डोंगरगढ़ मेमो रद्द रहेगी
15 एवं 29 जून शनिवार को डोंगरगढ़ रायपुर मेमू
14 एवं 28 जून शुक्रवार को रायपुर दुर्ग मेमो रद्द रहेगी

इन गाड़ियों को बीच में किया जाएगा समाप्त

14 एवं 28 जून शुक्रवार को रायपुर डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी
15 एवं 29 जून शनिवार को गोंदिया रायपुर मेमो दुर्ग में ही समाप्त होगी

इन गाड़ियों को बीच में किया जाएगा नियंत्रित

14 एवं 28 जून शुक्रवार को गेवरा रोड बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
14 एवं 28 जून शुक्रवार को टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस को 2 घंटे 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी
टाटा इतवारी विलम से होगी रवाना
7 एवं 21 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी टाटानगर पैसेंजर को 2 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना की जाएगी


बाइट तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रेलवे रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर



Body:CG_RPR_0606_RITESH_TRAINE PRABHAVIT_SHBT


Conclusion:CG_RPR_0606_RITESH_TRAINE PRABHAVIT_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.