रायपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर-राउरकेला सेक्शन में राजखरसावां और बिसरा रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कार्य चल रहा है. 23 से 31 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रदद होने वाली गाड़ियां
ट्रेन नंबर 58113/58114, 23 से 30 जनवरी तक टाटानगर और बिलासपुर से चलने वाली टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंंजर रद्द.
पैसेंजर बनकर चलने वाली गाड़ियां
23 से 30 जनवरी, शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस टाटानगर और चक्रधरपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी.
24 से 31 जनवरी, कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमर एक्सप्रेस चक्रधरपुर और टाटानगर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी.
पढ़ें- राज्य में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IFS अफसरों का ट्रांसफर
रेलवे की ओर से दी जा रही सुविधा
रायपुर और कोरबा के बीच पैसेंजर ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 08284/08283 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर स्पेशल और 18803/18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस में एक एकस्ट्रा चेयर कार की स्थाई और एक अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है. रायगढ़ और गोंदिया, गोंदिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक AC चेयरकार कोच की अस्थाई सुविधा प्रदान की जा रही है.