ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को हक दिलाना, छत्तीसगढ़ में स्वराज लाना मुख्य उद्देश्य: अमित जोगी - अमित जोगी का बयान

रविवार को रायपुर में JCCJ की कोर कमेटी की बैठक हुई. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के मूल मंत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.

Many issues were discussed in JCCJ Core Committee meeting in Raipur
रायपुर में जेसीसीजे की कोर कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 11:09 AM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) की रविवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी की रणनीतियों के साथ ही छत्तीसगढ़ियों को उनका हक दिलाने और छत्तीसगढ़ में स्वराज लाने सहित 10 एजेंडों पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने की. रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

JCCJ की कोर कमेटी की बैठक

'अजीत जोगी के सपनों का बनेगा छत्तीसगढ़'

JCCJ अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी ने कहा कि अजीत जोगी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे. जहां छत्तीसगढ़ की धरती के लोग गरीब नहीं होंगे. कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के मूल मंत्र से उनकी पार्टी चलेगी. छत्तीसगढ़ियों को उनका हक दिलाने और छत्तीसगढ़ में स्वराज लाना ही उनका मुख्य उद्देश्य हैं.

पढ़ें: बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का रायपुर दौरा आज, मिशन 2023 का बनेगा मेगा प्लान !

बैठक में कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से युवा नेता प्रदीप साहू को अजीत जोगी युवा विभाग का प्रदेश अध्यक्ष, अनामिका पाल को अजीत जोगी महिला मोर्चा और छात्र नेता रवि चंद्रवंशी को अजीत जोगी छात्र विभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.

10 दिसंबर से महासदस्यता अभियान

कोर कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से बीरगांव, जामुल, रिसाली और भिलाई में होने वाले नगर निगम चुनाव रोजगार मॉडल में लड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को महा सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ बीरगांव नगर निगम का घेराव भी किया जाएगा.

11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए वादा निभाओ सप्ताह मनाया जाएगा. जिसमें 11 दिसंबर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और 17 दिसंबर को वादा निभाओ के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कमेटी बैठक में प्रदेश समिति का गठन, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, संयुक्त सचिव की नियुक्ति के लिए नाम भी मांगे गए. इसके साथ ही धान सत्याग्रह की रूपरेखा भी तैयार की गई.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) की रविवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी की रणनीतियों के साथ ही छत्तीसगढ़ियों को उनका हक दिलाने और छत्तीसगढ़ में स्वराज लाने सहित 10 एजेंडों पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने की. रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

JCCJ की कोर कमेटी की बैठक

'अजीत जोगी के सपनों का बनेगा छत्तीसगढ़'

JCCJ अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी ने कहा कि अजीत जोगी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे. जहां छत्तीसगढ़ की धरती के लोग गरीब नहीं होंगे. कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के मूल मंत्र से उनकी पार्टी चलेगी. छत्तीसगढ़ियों को उनका हक दिलाने और छत्तीसगढ़ में स्वराज लाना ही उनका मुख्य उद्देश्य हैं.

पढ़ें: बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का रायपुर दौरा आज, मिशन 2023 का बनेगा मेगा प्लान !

बैठक में कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से युवा नेता प्रदीप साहू को अजीत जोगी युवा विभाग का प्रदेश अध्यक्ष, अनामिका पाल को अजीत जोगी महिला मोर्चा और छात्र नेता रवि चंद्रवंशी को अजीत जोगी छात्र विभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.

10 दिसंबर से महासदस्यता अभियान

कोर कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से बीरगांव, जामुल, रिसाली और भिलाई में होने वाले नगर निगम चुनाव रोजगार मॉडल में लड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को महा सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ बीरगांव नगर निगम का घेराव भी किया जाएगा.

11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए वादा निभाओ सप्ताह मनाया जाएगा. जिसमें 11 दिसंबर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और 17 दिसंबर को वादा निभाओ के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कमेटी बैठक में प्रदेश समिति का गठन, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, संयुक्त सचिव की नियुक्ति के लिए नाम भी मांगे गए. इसके साथ ही धान सत्याग्रह की रूपरेखा भी तैयार की गई.

Last Updated : Dec 7, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.