बिलासपुर : बिलासपुर में होली का त्योहार रक्त रंजित रहा. होलिकादहन से बीते 24 घंटों के दौरान जिले में छोटी-बड़ी अपराध की कुल 27 से अधिक वारदातें हुईं. इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल बना रहा. इससे जहां एक ओर लोगों के उत्साह में कमी आई वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे.
यह भी पढ़ें: यूपी में हुए सड़क हादसे में सूरजपुर के 3 लोगों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया गहरा दुख
24 घंटे में हुए क्राइम के ये मामले...
पुलिस की निगरानी के बाद भी त्योहार के दौरान बिलासपुर में छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाएं होती रहीं. बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र के नेवसा में शुक्रवार रात अपने शराबी पति की लगातार प्रताड़णा झेल रही पत्नी ने तंग आकर पति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. वहीं कोटा के बेलगहना चौकी अंतर्गत सोनसाय नवागांव में भैया-भाभी के बीच विवाद सुलझाने गए युवक को उसके चचेरे भाई ने ही मार डाला. इधर, मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा में मुर्गा खरीद-बिक्री को लेकर दुकानदार और ग्राहक में विवाद हो गया. इसके बाद खरीदार ने 20-25 साथियों के साथ दुकानदार से रॉड-डंडे आदि से मारपीट करने लगा. घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार सिम्स मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
वहीं नशे में वाहन चलाने के दौरान एक्सीडेंट और चाकूबाजी की वारदात के करीब दर्जन भर मामले भी सामने आए हैं. जबकि सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बिलासपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई. बहरहाल पुलिस मामलों की तफ्तीश में जुट गई है.