रायपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने भाजपा सांसद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. तिवारी बिलासपुर के तखतपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा 2 में शामिल होंगे. रायपुर पहुंचने के बाद भाजपा सांसद ने भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए. सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ को उसका हक भारतीय जनता पार्टी ही दिला सकती है.
-
उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद माननीय श्री @ManojTiwariMP जी का माता कौशल्या की भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत..वंदन..अभिनंदन...
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय #परिवर्तन_यात्रा में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/nytlVOQIWh
">उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद माननीय श्री @ManojTiwariMP जी का माता कौशल्या की भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत..वंदन..अभिनंदन...
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 27, 2023
इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय #परिवर्तन_यात्रा में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/nytlVOQIWhउत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद माननीय श्री @ManojTiwariMP जी का माता कौशल्या की भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत..वंदन..अभिनंदन...
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 27, 2023
इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय #परिवर्तन_यात्रा में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/nytlVOQIWh
परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ में बदलेगी सरकार: मनोज तिवारी ने कहा छत्तीसगढ़ में जहां जहां से परिवर्तन यात्रा गुजर रही है वहां से बदवाल की बयार बहने लगी है. तिवारी ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए है. पूरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आए.
कांग्रेस हल्के में ले रही चुनाव: मध्य प्रदेश में सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने पर भूपेश बघेल के हमले पर तिवारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सांसद अगर विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं यानी भाजपा चुनाव को गंभीरता से ले रही है. जबकि कांग्रेस चुनाव के लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. ये उनकी स्ट्रेटजी है.
गठबंधन सरकार पर तिवारी का हमला: गठबंधन सरकार पर भी मनोज तिवारी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार सनातन धर्म को खत्म करने की बात कह रही है. लेकिन ये अगर अपनी सोच नहीं बदलेंगे तो किसी भी राज्य में कांग्रेस नहीं रह पाएगी.
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का होगा सफाया: मनोज तिवारी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 75 प्लस के दावे पर भी हमला बोला. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस किसी तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इज्जत बचाए हुए थी लेकिन भूपेश बघेल के कर्मों के कारण यहां से भी उन्हें हार मिलेगी.