रायपुर: मणिपुर विधानसभा चुनाव में अब 10 मार्च को मतगणना होगी. यहां 60 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग हुई. मतदाताओं ने उम्मीदवारों के लिए अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. कांग्रेस को इस बार के चुनाव में काफी उम्मीदें हैं. कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मतगणना के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है. सिंहदेव आज शाम 6 बजकर 45 मिनट पर रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे. फिर दिल्ली से मणिपुर वह जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इंफाल पहुंचकर वहां कांग्रेस की तरफ से काउंटिंग की तैयारियां देखेंगे. मतगणना को लेकर सिंहदे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मुकुल वासनिक से चर्चा की है. इंफाल में मुकुल वासनिक और टीएस सिंहदेव दोनों मौजूद रहेंगे.
Manipur Election 2022: दूसरे चरण में हिंसा के बीच 76.04 प्रतिशत मतदान
मणिपुर का सियासी समीकरण
इस बार मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा है. जबकि कांग्रेस, लेफ्ट और पांच अन्य छोटे दलों के साथ चुनाव में फाइट किया है. ऐसे में इस बार चुनावी लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच हुई है. मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग हुई है. जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे.