रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भले ही घोषणापत्र जारी ना किया हो.लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपनी सभाओं में बड़ी घोषणाएं कर दी हैं.इन घोषणाओं को ही कांग्रेस अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है.वहीं बात बीजेपी की करें तो अब तक पार्टी ने एक भी घोषणा नहीं की है.ना ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने मंच से कोई ऐसी बात की है जिसका असर जनता पर हो.अब तक प्रदेश में हुई सभाओं में जितने भी बीजेपी के स्टार प्रचारक आए उन्होंने सिर्फ मोदी के कार्यकाल को ही सामने रखा.ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 नवंबर को पीएम मोदी की कांकेर की सभा में बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर सकते हैं.
बीजेपी के लिए बस्तर के मायने : छत्तीसगढ़ में बस्तर के वोटों की अहमियत हर कोई जानता है. हर राजनीतिक दल के पास बस्तर को जीतने की चुनौती रहती है.बीजेपी की बात करें तो मौजूदा समय में बस्तर से पार्टी का सूपड़ा साफ है.कभी बीजेपी का गढ़ माने जाने वाला बस्तर अब कांग्रेस का किला बन चुका है.इस किले में सेंधमारी करने के लिए पार्टी ने पीएम मोदी की ज्यादातर सभाएं बस्तर संभाग में ही रखी है.ताकि मोदी का फैक्टर काम कर जाए.पीएम मोदी ने पिछले महीने बस्तर को नगरनार स्टील प्लांट की सौगात देकर एक बड़े वर्ग को प्रभावित किया.लेकिन कांग्रेस ने इस हवा को ये कहकर फैलने से रोका कि केंद्र सरकार नगरनार प्लांट को निजी हाथों में सौंप सकती है. लिहाजा अब एक बार फिर पीएम मोदी बस्तर के कांकेर में सभा के जरिए एक बड़ा माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगे.
क्या जारी हो सकता है बीजेपी का घोषणापत्र ?: चुनाव में घोषणापत्र के क्या मायने होते हैं.ये जानना हो तो छत्तीसगढ़ का पिछला चुनाव उठाकर देख लिए लिजिए.कांग्रेस ने जिस तरह की तैयारी के बाद घोषणापत्र जनता के सामने लाया और बाद में उसे पूरा किया उसका असर कहीं ना कहीं आज भी कांग्रेस के कैंपेन में दिख रहा है.लिहाजा इस बार भी कांग्रेस अपने पुराने घोषणापत्र से एक कदम आगे चलते हुए दिग्गज नेताओं की रैली में कई घोषणाएं कर डाली.वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की घोषणाओं का काट जरूर तैयार किया होगा.और पार्टी अपने सबसे बड़े ग्लोबल फेस यानी पीएम मोदी के हाथों छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए घोषणाओं को जारी करवा सकती है. बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल और बीजेपी थिंक टैंक ने घोषणापत्र बना लिया है.लेकिन कोई भी नेता इस पर कुछ नहीं बोल रहा.
नवंबर में पीएम मोदी के होंगे ताबड़तोड़ दौरे : 2 नवंबर की सभा के बाद 4 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा होगा. पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह सारंगढ़, पलारी और आरंग में चुनावी सभाएं लेंगे. साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ कई विधानसभाओं का दौरा भी करेंगे.इस दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारकों का दौरा भी होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवम्बर को सरगुजा के दौरे पर रहेंगे. जहां मोदी विश्रामपुर और सूरजपुर में होने वाली चुनावी सभा में हिस्सा लेंगें. सूत्रों की माने तो नरेंद्र मोदी 14 नवम्बर को रायपुर में भी रोड शो करेंगे.