ETV Bharat / state

मकर संक्रांति: इस तरह बनाइए सादा और तड़के वाला फरा - chhattisgarhi fara

इस मकर संक्रांति घर पर छत्तीसगढ़ का खास फरा बनाइए. फरा बच्चों का फेवरेट है. स्पेशल तिल के तड़के के साथ फरा बड़ों को भी काफी पसंद आता है. फरा को छत्तीसगढ़ी फास्ट फूड भी कहा जा सकता है.

make-rice-flour-fara-in-this-makar-sankranti
चावल आटे का फरा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:27 PM IST

रायपुर: मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पेशल में आज चावल आटे का फरा बनाने की रेसिपी ETV भारत लेकर आया है. बच्चों को जहां सादा फरा पसंद आता है तो वहीं बड़ों के लिए तड़के वाला फरा ज्यादा टेस्टी लगता है. फरा को हरी चटनी और टमाटर की लाल कच्ची चटनी के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. चावल आटे के फरा की खास बात ये है कि ये झटपट बन जाता है. चलिए तो फिर आज बनाते हैं चावल आटे का टेस्टी फरा.

सादा और तड़के वाला फरा

फरा बनाने की सामग्री

2 कटोरी चावल का आटा

तड़के के लिए सामग्री

  • खड़ा धनिया, हरा धनिया
  • सूखी लाल मिर्च
  • 7-8 करी पत्ता
  • 2 चम्मच तेल
  • 3 चम्मच तिल
  • 3 लहसुन बारीक कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक

पढ़ें: मकर संक्रांति: ऐसे बनाइए चावल के चीले और टमाटर की चटनी का बेस्ट कॉम्बिनेशन

ऐसे बनाएं फरा:

सबसे पहले 1 कटोरी चावल के आटे को बड़े बाउल में लें. उसमें नमक डालें और पानी डालकर उसका घोल बना लें. घोल बनाते समय ध्यान रखना है कि उसमें गांठ ना बने. अब घोल को किसी बड़ी कढ़ाई में डाले और पकने दे. मध्यम आंच पर चलाते हुए पकाना है. अच्छी तरह से पकने के बाद गैस बंद कर दें. अब उसमें सूखा चावल का आटा मिलाकर उसका डो तैयार कर लें. आटा जितना जरूरत हो उतना ही मिलाना है.

पढ़ें: मकर संक्रांति: ETV भारत पर देखिए कैसे बनाते हैं तड़के वाला चीला

पारंपरिक फरा के साथ दूसरे आकार का भी बना सकते है

अब हाथों में तेल लगाकर डो को छोटे-छोटे सिलेंडर के आकार में बना ले. अपनी पसंद के मुताबिक या बच्चों के लिए दूसरे शेप भी दे सकते हैं. एक छलनी में तेल लगाकर सारे फरे उसमें सेट कर दे, और 10 मिनट तक भाप में पकने दें. सादा फरा तैयार है.

तड़का फरा

सादे फरा को तड़का लगाने के लिए एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें, उसमें लहसुन, खड़ा धनिया, तिल और सूखी मिर्च डालकर फ्राई करें, अब उसमें सादा फरा डालकर 5 मिनट फ्राई करें. गरमागरम फरा तैयार है.

चावल आटे के फरा को धनिया, पुदीना की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें.

रायपुर: मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पेशल में आज चावल आटे का फरा बनाने की रेसिपी ETV भारत लेकर आया है. बच्चों को जहां सादा फरा पसंद आता है तो वहीं बड़ों के लिए तड़के वाला फरा ज्यादा टेस्टी लगता है. फरा को हरी चटनी और टमाटर की लाल कच्ची चटनी के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. चावल आटे के फरा की खास बात ये है कि ये झटपट बन जाता है. चलिए तो फिर आज बनाते हैं चावल आटे का टेस्टी फरा.

सादा और तड़के वाला फरा

फरा बनाने की सामग्री

2 कटोरी चावल का आटा

तड़के के लिए सामग्री

  • खड़ा धनिया, हरा धनिया
  • सूखी लाल मिर्च
  • 7-8 करी पत्ता
  • 2 चम्मच तेल
  • 3 चम्मच तिल
  • 3 लहसुन बारीक कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक

पढ़ें: मकर संक्रांति: ऐसे बनाइए चावल के चीले और टमाटर की चटनी का बेस्ट कॉम्बिनेशन

ऐसे बनाएं फरा:

सबसे पहले 1 कटोरी चावल के आटे को बड़े बाउल में लें. उसमें नमक डालें और पानी डालकर उसका घोल बना लें. घोल बनाते समय ध्यान रखना है कि उसमें गांठ ना बने. अब घोल को किसी बड़ी कढ़ाई में डाले और पकने दे. मध्यम आंच पर चलाते हुए पकाना है. अच्छी तरह से पकने के बाद गैस बंद कर दें. अब उसमें सूखा चावल का आटा मिलाकर उसका डो तैयार कर लें. आटा जितना जरूरत हो उतना ही मिलाना है.

पढ़ें: मकर संक्रांति: ETV भारत पर देखिए कैसे बनाते हैं तड़के वाला चीला

पारंपरिक फरा के साथ दूसरे आकार का भी बना सकते है

अब हाथों में तेल लगाकर डो को छोटे-छोटे सिलेंडर के आकार में बना ले. अपनी पसंद के मुताबिक या बच्चों के लिए दूसरे शेप भी दे सकते हैं. एक छलनी में तेल लगाकर सारे फरे उसमें सेट कर दे, और 10 मिनट तक भाप में पकने दें. सादा फरा तैयार है.

तड़का फरा

सादे फरा को तड़का लगाने के लिए एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें, उसमें लहसुन, खड़ा धनिया, तिल और सूखी मिर्च डालकर फ्राई करें, अब उसमें सादा फरा डालकर 5 मिनट फ्राई करें. गरमागरम फरा तैयार है.

चावल आटे के फरा को धनिया, पुदीना की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.