रायपुर: इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन सुबह 02:06 से सूर्य धनु राशि से होकर मकर राशि में प्रवेश करेगा इसलिए इसका मुहूर्त सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश शर्मा के अनुसार मकर संक्रांति के दिन कुंड आदि में स्नान करने और सूर्य को अर्द्ध देने के साथ ही दान का विशेष महत्व होता है.
सूर्य की उपासना का विशेष महत्व
मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद सूर्य सहस्त्रनाम,आदित्य हृदय स्त्रोत्र, सूर्य चालीसा, सूर्य मंत्र आदि का पाठ कर सूर्य की आराधना करनी चाहिए और इस दिन गुड़, तिल, कंबल, खिचड़ी, चावल आदि पंडितों या फिर गरीबों को दान करने चाहिए. वायु पुराण में मकर संक्रांति पर तांबूल दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में संक्रांति का शाब्दिक अर्थ सूर्य या किसी भी ग्रह का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश या संक्रमण बताया गया है.
मकर संक्रांति पर ये करें दान
- तिल, गुड़ को किसी गरीब और जरूरतमंद को दान करें.
- कंबल और खिचड़ी का भी दान कर सकते हैं.
- संक्रांति पर तांबूल दान का भी विशेष महत्व होता है.
- चावल-दाल और सब्जी और कुछ मीठा पंडित या गरीब को दान कर सकते हैं.
6 महीने में विवाह के बन रहे है 67 मुहूर्त
मकर संक्रांति का पर्व भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का संधि काल है. उत्तरायण में पृथ्वी वासियों पर सूर्य का प्रभाव तो दक्षिणायन में चंद्रमा का प्रभाव अधिक होता है. इस दिन से खरमास का समापन हो जाएगा और मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाएगी. बता दें कि आने वाले 6 महीने में लगभग 67 विवाह मुहूर्त बन रहे हैं.