ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 17 IAS ऑफिसर्स को मिली नई जिम्मेदारी - छत्तीसगढ़ की खबर

प्रदेश में राज्य सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है.

Major administrative surgery in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 8:35 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. मंत्रालय में पदस्थ सचिव और प्रमुख सचिव के प्रभारों में भी बदलाव किए गए हैं. इस फेरबदल में 17 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी.

Major administrative surgery in Chhattisgarh
आदेश की कॉपी

वहीं आलोक शुक्ला को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. इसके साथ-साथ वे माशिमं और व्यापमं के चेयरमैन भी होंगे. सिद्धार्थ कोमल परदेशी को संस्कृति विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें PWD की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही वो सड़क विकास निगम के MD भी रहेंगे. उनकी जगह अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है.

Major administrative surgery in Chhattisgarh
आदेश की कॉपी
  • एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव पद से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है.
    Major administrative surgery in Chhattisgarh
    आदेश की कॉपी
  • संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • अन्बल्गन पी को संस्कृति विभाग के सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है.
  • प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रोद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है.
    Major administrative surgery in Chhattisgarh
    आदेश की कॉपी
  • धनंजय देवांगन सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे.
  • मुकेश बंसल के वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नर ट्राइबल बनाया गया है.
  • सुबोध सिंह को पीएचई सचिव बनाया गया है.
  • डीडी सिंह जीएडी सचिव होंगे.
  • रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व सचिव बनाया गया है.
  • एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गया है.
  • समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी होंगे.
  • अनुराग पांडेय को वाणिज्य एवं उद्योग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  • धर्मेश साहू अब ओडीएफ के डायेरक्टर होंगे.
  • रमेश कुमार शर्मा को आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. मंत्रालय में पदस्थ सचिव और प्रमुख सचिव के प्रभारों में भी बदलाव किए गए हैं. इस फेरबदल में 17 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी.

Major administrative surgery in Chhattisgarh
आदेश की कॉपी

वहीं आलोक शुक्ला को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. इसके साथ-साथ वे माशिमं और व्यापमं के चेयरमैन भी होंगे. सिद्धार्थ कोमल परदेशी को संस्कृति विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें PWD की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही वो सड़क विकास निगम के MD भी रहेंगे. उनकी जगह अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है.

Major administrative surgery in Chhattisgarh
आदेश की कॉपी
  • एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव पद से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है.
    Major administrative surgery in Chhattisgarh
    आदेश की कॉपी
  • संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • अन्बल्गन पी को संस्कृति विभाग के सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है.
  • प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रोद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है.
    Major administrative surgery in Chhattisgarh
    आदेश की कॉपी
  • धनंजय देवांगन सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे.
  • मुकेश बंसल के वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नर ट्राइबल बनाया गया है.
  • सुबोध सिंह को पीएचई सचिव बनाया गया है.
  • डीडी सिंह जीएडी सचिव होंगे.
  • रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व सचिव बनाया गया है.
  • एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गया है.
  • समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी होंगे.
  • अनुराग पांडेय को वाणिज्य एवं उद्योग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  • धर्मेश साहू अब ओडीएफ के डायेरक्टर होंगे.
  • रमेश कुमार शर्मा को आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है.
Intro:cg_rpr_03_cg_ias_transfer_av_7203517

रायपुर  छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी  की गई  है | मंत्रालय में पदस्थ सचिव और प्रमुख सचिव के प्रभारों में भी नए सिरे से विभागीय दायित्व सौंपा गया है | इस फेरबदल में 17 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमेन से उन्हें मुक्त करते हुए सरकार ने उन्हें आबकारी और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है,  उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी | वहीं आलोक शुक्ला को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. इसके साथ-साथ वे माशिम और व्यापम के चेयरमेन भी होंगे | सिद्धार्थ कोमल परदेशी को संस्कृति विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें पीडब्यूडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है | इसके साथ वह सड़क विकास निगम के एमडी भी होंगे | उनकी जगह अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है | 

Body:एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है ।

संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै।

प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे

मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है।

सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है।

डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी होंगे।

रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व चिव बनाया गया है।

एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गयाहै।

समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।

अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

धर्मेंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे

रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है।Conclusion:
Last Updated : Jan 20, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.