रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव आरपी मंडल के रिटायर होने के बाद अब राज्य सरकार ने सीनियर ऑफिसर अमिताभ जैन को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया है. अमिताभ जैन 1 दिसंबर से कार्यभार संभालेंगे. राज्य के नए चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की गई है. कई अफसरों के प्रभार बदले गए है. इसमें सुब्रत साहू, मंनिदर कौर द्विवेद, गौरव द्विवेदी समेत कई लोग के नाम शामिल है.
प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुब्रत साहू का कद बढ़ा कर जलसंसाधन और पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मंनिदर कौर द्विवेदी को विज्ञान और प्रद्यौगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा गौरव द्विवेदी को आर्थिक एवं सांख्यिकी और 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को सौंपा गया है. शहला निगार समाज कल्याण विभाग और निशक्त जन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रसन्ना आर कौशल को विकास विभाग दिया गया है. इसके अलावा चार और आईएएस के प्रभार में बदलाव किया गया है.
पढ़ें: रायपुर: अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव, 1 दिसंबर से संभालेंगे कार्यभार