रायपुर: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. लकड़ी के चूल्हे पर कढ़ाई में मिनरल वाटर से भाजी (सब्जी) पकाते देख आप भी चौंक जाएंगे. जी हां कुछ इसी तरह का प्रदर्शन रविवार को महिला कांग्रेस ने महंगाई के विरोध (Congress protest against inflation) में किया. महिला कांग्रेस ने लकड़ी से चूल्हा जलाया और उस पर कढ़ाई रख भाजी पकाना शुरू किया, तेल महंगा होने के कारण उन्होंने इस भाजी को पकाने के लिए 'मिनरल वाटर' का इस्तेमाल किया.
देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. छत्तीसगढ़ में भी महिला कांग्रेस की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भी महिला कांग्रेस ने गांधी मैदान में जुटकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस चूल्हे पर मिनरल वाटर से भाजी बनाती नजर आई. महिला कांग्रेस के नेता ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
![Mahila Congress protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-mahilacongresspradarshan-avb-7204363_20062021140700_2006f_1624178220_570.jpg)
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, कोंडागांव में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में चक्काजाम
महंगाई ने तोड़ी जनता की कमर
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि पूर्व में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो यही भाजपा के लोग महंगाई को लेकर सड़कों पर आंदोलन करते थे. लेकिन अब भाजपा के लोगों ने चुप्पी साध रखी है. बढ़ती महंगाई को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. महंगाई के कारण आज जनता की कमर टूट गई है. इसका खासा असर घर के बजट पर देखने को मिला है. गैस सिलेंडर सहित खाने के तेल की बढ़ती कीमतों ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है. यही कारण है कि चूल्हे पर तेल की जगह पानी से भाजी बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. छाया वर्मा ने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.
महासमुंद में BJYM ने याद दिलाया शराबबंदी का वादा, कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में निकाला पैदल मार्च
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी
बहरहाल, कांग्रेस लगातार पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर समेत अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है. जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं. अलग-अलग तरीके से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया है. लेकिन अब तक महंगाई को कम करने की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से कोई बड़ी पहल नहीं की गई है. देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के इस आंदोलन का असर केंद्र की मोदी सरकार पर कितना पड़ता है ?