रायपुर: राजधानी में आयोजित आदिवासी डांस महोत्सव का रविवार को आखिरी दिन था. इस मौके पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर पहुंचे और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया.
आदिवासी डांस महोत्सव के आखिरी दिन प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के लिए बतौर अति विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को मंच पर बुलाया गया था. इस मौके पर नाना पटोले ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया और महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि वे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र में भी करे. इसके बाद उन्होंने मंच पर जय छत्तीसगढ़ के नारे लगाए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, अमरजीत भगत मौजूद रहे.