रायपुरः राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर हर साल महादेव घाट के हटकेश्वरनाथ धाम में बड़ा मेला लगता है. दूर दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यहां श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखने वाली है. इसे मेले में रौनक भी कम रहेगी. मंदिर में जो श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना होगा.
महाशिवरात्रि मेले में नहीं आएंगे बाहरी दुकानदार
महादेव घाट के हटकेश्वरनाथ धाम पूरे प्रदेश में विख्यात है. यहां भगवान शिव की प्राचीन मूर्ति है. जिसके दर्शन के लिए दूर दराज से लोग महाशिवरात्रि के दिन आते हैं. यहां एक मेला लगता है. जहां दूसरे शहरों और प्रदेशों से दुकानदार आते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के कारण दूसरे शहरों से दुकानदार इस मले में नहीं आएंगे. इस वजह से इस बार यहां के मेला फीका रहेग
लोगों का उत्साह हुआ फीका
महादेव घाट के इस हटकेश्वरनाथ धाम में पिछले कई सालों से लगभग 30 दुकानदार अपनी दुकानें रोजाना लगाते हैं. यहां पर दुकान लगाने वाले दुकानदार भी बताते हैं कि कोरोना के कारण इस साल महाशिवरात्रि को लेकर किसी तरह की रौनक या उत्साह दिखाई नहीं दे रही है. लोगों में आज भी कोरोना का डर बैठा हुआ है.
-यहां श्मशान के किनारे, नदी की अविरल धारा के बीच और पीपल की छांव में विराजे हैं भोलेनाथ
कोरोना से पूजा पाठ प्रभावित
कुंवारी कन्याओं के विवाह सिद्धि हेतु महाशिवरात्रि का पर्व वरदान है. इस दिन कुंवारी कन्या जल दूध गंगाजल और पंचामृत आदि से भोलेनाथ का अभिषेक करती हैं. इससे उन्हें फल की प्राप्ति होगी. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार यहां श्रद्धालुओं की संख्या कम रहने की उम्मीद है. महाशिवरात्रि के पर्व पर कोरोना का असर दिख रहा है. आस्था और पूजा पर बीमारी भारी पड़ रही है.