रायपुर: ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने 22 फरवरी से 26 फरवरी तक गोंडवाना कप ऑल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया था. रायपुर के यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया गया. टेनिस प्रतियोगिता एकल में गुजरात के माधविन कामथ विजय रहे. वहीं परीक्षित और पारस ने डबल्स का खिताब हासिल किया.
गुजरात ने मारी बाजी
22 फरवरी से 26 फरवरी तक चले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए देशभर से खिलाड़ी पहुंचे थे. शुक्रवार को माधविन कामथ और लोहित आकाश बद्रीनाथ के बीच फाइनल मैच खेला गया. यह मैच डेढ़ घंटे तक चला. जिसमें 6-2 ,7-6 से माधविन ने लोहित को हराकर गोंडवाना कप विजेता का खिताब हासिल किया. डबल्स में असम के परीक्षित सोमानी और पारस दहिया का मुकाबला लक्षित और चंद्रिल सूद से हुआ. जिसमें असम के परीक्षित और पारस ने 7-6 ,6-4 से लक्षित और चंद्रिल को हराकर डबल्स का खिताब अपने नाम किया.
SPECIAL: 84 साल पुराना है गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट का इतिहास
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को सीखने का मिल रहा मौका
छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के तत्वधान से रायपुर में गोंडवाना कप का आयोजन किया गया था. यह गोड़वाना कप 1937 से खेला जा रहा है. इस बार भी इसका आयोजन रायपुर में किया गया. जिसमें खेलने के लिए पूरे देश से खिलाड़ी रायपुर पहुंचे थे. बहुत उम्दा खेल खेला गया और इससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. आज इसका समापन किया गया, जिसमें सभी विजयी खिलाड़ियों को गुरुचरण सिंह ने शुभकामनाएं दी.