रायपुर : बुधवार को लखनऊ से आई दो सदस्यीय विशेष टीम ने रायपुर में स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया. टीम ने अब तक हुए सारे कार्यों का अवलोकन किया. लखनऊ से आई टीम स्मार्ट सिटी लखनऊ की टीम का हिस्सा है.
टीम ने स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए काम की तारीफ की और कहा कि, 'इन चीजों का निरीक्षण कर लखनऊ जाकर वहां पुरानी निर्मित लाइब्रेरी को नया कलेवर दिया जाएगा'.
पढ़ें- रायपुर: शराबबंदी की मांग लेकर अनशन पर बैठे AAP नेता
टीम ने इन जगहों का किया निरीक्षण
- टीम ने सबसे पहले 1908 में निर्मित लाइब्रेरी आनंद समाज वाचनालय का निरीक्षण किया. इसके कायाकल्प का काम स्मार्ट सिटी के तहत कराया गया है.
- लखनऊ से आई टीम ने नालंदा परिसर का निरीक्षण किया.
- नालंदा परिसर का निरीक्षण करने के बाद टीम ने जयस्तंभ चौक स्थित ITMS इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम दक्ष प्रणाली का भी निरीक्षण किया. इसकी लागत लगभग 157 करोड़ रुपए है.
- टीम राजधानी के टाउन हॉल, नगर निगम जिसे व्हाइट हाउस के नाम से जाना जाता है उसका भी निरीक्षण किया.
- टीम ने राजधानी के शहीद स्मारक का भी अवलोकन किया, क्योंकि राजधानी के शहीद स्मारक का कायाकल्प और जीर्णोद्धार का काम कुछ महीने पहले ही पूरा कराया गया था.