रायपुर: राजधानी रायपुर से सटे आरंग नगर पालिका 2014 से पहले नगर पंचायत थी. जिसे 2014 में परिसीमन के बाद जनसंख्या के आधार पर नगर पालिका का दर्जा दिया गया. आरंग नगर पालिका को मंदिरों का नगर भी कहा जाता है.
- 2011 की जनगणना के मुताबिक आरंग की जनसंख्या 19 हजार 91 है.
- आरंग नगर पालिका में कुल 15 वार्ड हैं. जिसमें 10 वार्डों में बीजेपी, 2 में कांग्रेस और 3 में निर्दलीय का कब्जा है.
- 10 वार्डों में बीजेपी का दबदबा होने के बाद भी आज तक यहां कभी बीजेपी का आध्यक्ष नहीं बना.
रायपुर और नया रायपुर से सटे होने के कारण यहां विकास की संभावना तो है, लेकिन जमीनी स्तर पर फिलहाल विकास दिख नहीं रहा है. यहां के लोगों की शिकायत है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. स्थानीय बताते हैं, आरंग में विकास की कमी के साथ भ्रष्टाचार यहां का प्रमुख मुद्दा है.
आरंग का सबसे बड़ा के झलमला तालाब भी यहां का एक बड़ा मुद्दा है. जो 36 एकड़ में फैला इस तालाब के नाम पर पालिका द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन फिर भी तलाब की स्थिति जस की तस बनी है.