रायपुर : नगरी निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही पार्षद और महापौर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. रायपुर के 70 वार्डों में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी का प्रचार जोरशोर से कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने रायपुर नगर निगम के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 41 के वार्डवासियों से बात की. जहां वार्डवासियों ने सफाई, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का मुद्दा उठाया है. शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर मकेस कसने लोगों ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की मांग की है.
बिजली, पानी, सड़क लोगों के मुख्य मुद्दे : रायपुर के वार्ड 41 की वार्डवासी मीना तिवारी का कहना है कि वार्ड का पार्षद यहां की समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए. ऐसे पार्षद का चुनाव करेंगे, जो वार्ड में बिजली, पानी, सड़क और सफाई जैसी समस्याओं पर ध्यान दे. महीने में एक या दो बार वार्ड में जाकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुने. वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है, क्योंकि एक वोट से ही सरकार बनती है और एक वोट से ही सरकार गिरा सकती है. हम जागरूक होंगे, तभी दूसरों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
वार्डवासियों की मूलभूत समस्याओं की सुध लेने वाला पार्षद होना चाहिए. वार्ड की नाली जाम होने के साथ ही कचरा भरा हुआ रहता है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है. कई बार महीना बीत जाता है, बावजूद इसके नालियों की साफ सफाई नहीं होती है. इसकी वजह से बदबू का सामना वार्ड के लोगों को करना पड़ता है. कचरा सफाई करने वाले कई बार कचरा उठाने के बाद नालियों में फेंक देते हैं. जिसके कारण नाली जाम हो जाती है : गुलाब प्रसाद शर्मा, वार्डवासी, वार्ड 41
महापौर से लोगों को कई उम्मीदें : महापौर से लोगों को उम्मीद है कि शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को सुधार करें. साथ ही क्षेत्र में चोरी की वारदात को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए, ताकि सुरक्षा हो सके. लोगों का कहना है कि पार्षद या फिर महापौर किसी भी पार्टी का हो, वार्ड के लोगों की सुध लेने वाला होना चाहिए. महापौर को शहर में बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करना चाहिए.
वार्ड की सड़क अभी बनकर तैयार हुई है, लेकिन सफाई व्यवस्था काफी खराब है. सफाई करने वाले लोग काम करने के बजाय मोबाइल देखते रहते हैं. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाले लोग कुछ घरों से कचरा नहीं उठाते हैं : लीला दुबे, वार्डवासी, वार्ड 41
पार्षदों को वार्ड की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए. वार्डवासी कहते हैं कि महापौर ऐसा हो जो शहर के विकास में अपना योगदान दे. राजधानी के अनुरूप शहर में अभी भी विकास की जरूरत है : मुकुंद सांघवई, वार्डवासी, वार्ड 41
"काम करने वाला चाहिए पार्षद": वार्ड क्रमांक 41 की वार्डवासी विजयलक्ष्मी ने कहा की "हमें काम करने वाला पार्षद चाहिए, जो वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुलझा सके. वर्तमान में वार्ड 41 में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है, इसमें सुधार करने की जरूरत है. सड़क और नालियों की साफ सफाई रेगुलर होते रहना चाहिए. इसके साथ ही कुछ बिजली खंभों में लाइट खराब हो गए हैं, उनमें सुधार करने की जरूरत है.
इस वार्ड को थोड़ा सुधार की जरूरत है. ऐसे में जो भी पार्षद बनेंगे, उन्हें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. पब्लिक के साथ उनका व्यवहार मिलनसार होना चाहिए. आदर्श झा ने महापौर की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. वर्तमान पार्षद की तुलना में आने वाला पार्षद इससे भी अच्छा होना चाहिए : आदर्श झा, वार्डवासी, वार्ड 41
रायपुर के वार्डवासियों ने शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक की समस्या से लेकर बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. इन समस्याओं का हल वे नए पार्षद और महापौर से चाहते हैं. लोगों ने ट्रैफिक कंट्रोल के साथ ही ट्रैफिक नियमों में सुधार लाने की जरूरत बताई है. रायपुर नगर निगम में 70 वार्ड हैं. इन 70 वार्डों में 11 फरवरी को मतदान होना है. वार्ड के लोग अपने नए पार्षद चुनने के साथ ही नए महापौर को भी चुनेंगे.