रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. बीते दिन राजधानी रायपुर का तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही बीते दो दिनों से रायपुर के मौसम विभाग द्वारा लू अलर्ट लगातार जारी की जा रही है.
उत्तर पश्चिम से आ रही है गर्म हवाएं
मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है जिस वजह से उत्तर पश्चिम से मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश होते हुए गर्म हवाएं छत्तीसगढ़ की ओर आ रही हैं. साथ ही बंगाल की खाड़ी से नम हवा भी चल रही है जिसके कारण लू की स्थिति बनी हुई है.
कई शहरों में लू की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में लू चलने की संभावना है. अगले 48 घंटे में बस्तर संभाग में लू के साथ गरज चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
तेज आंधी तूफान चलने की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज आंधी तूफान चलने की भी संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि जिन जगहों पर आंधी तूफान का असर होगा वहां पर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. लेकिन जिन जगहों पर आंधी तूफान नहीं आएगा उन जगहों पर तापमान लगभग स्थिर रहेगा.