ETV Bharat / state

GOOD NEWS: नए साल पर रेल यात्रियों को सौगात, जनवरी से लोकल ट्रेन सेवा हो सकती है शुरू

कोरोना काल में ट्रेन सेवा को रोका गया था. फिर धीरे-धीरे मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई. लेकिन लोकल ट्रेन को चालू नहीं किया गया. अब जनवरी 2021 से लोकल ट्रेन सेवा को शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

local train in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जनवरी से शुरू हो सकती है लोकन ट्रेन सेवा
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 4:22 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ रही है. ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की है. अगस्त में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश में लोकल ट्रेन सेवा शुरू की थी. लेकिन यात्रियों की कमी की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. अब इस ट्रेन सेवा को दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है.

लोकल ट्रेनों का परिचालन जनवरी के अंतिम हफ्ते या फरवरी के शुरुआत में संभव है. रेलवे बोर्ड ने इस बारे में विचार करने के लिए अफसरों की एक टीम का गठन किया है. ये टीम देशभर के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर रखे हुए है. फिलहाल रायपुर से लगभग 40 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन रवाना होती है. इससे पहले प्रदेश में रायपुर से दल्लीराजहरा के बीच ट्रेन को शुरू किया गया था. लेकिन कुछ दिन चला कर इससे बंद कर दिया गया.

पढ़ें: SPECIAL: पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले यात्री परेशान, जेब पर पड़ रहा भार

यात्रियों को हो रही परेशानी

रायपुर से दल्लीराजहरा के बीच चलने वाली ट्रेन रायपुर से कांकेर जिले के दूरदराज इलाके को सीधे जोड़ती है. इसके अलावा रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस भी शुरू की गई थी. जिसे यात्री न मिलने की वजह से बंद कर दिया गया. रायपुर से छूटने वाली इन दोनों लोकल ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रोजाना 1 जिले से दूसरे जिले आने-जाने वाले यात्रियों को लोकल न चलने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोकल ट्रेनें बंद होने से एक्सप्रेस से करनी पड़ रही यात्रा

रायपुर में सामान्य दिनों में रेलवे स्टेशन से 112 ट्रेनों की आवाजाही हुआ करती थी. लेकिन अब यह संख्या सिमटकर 46 पर पहुंच गई है. जिसमें से 7 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रायपुर रेल मंडल से होता है. लोकल ट्रेनों के बंद होने से आम जनता और गरीबों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं हैं. लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है. ऐसे में लोगों को मजबूरन बसों का भी सहारा लेना पड़ रहा है. रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते रहते हैं. ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी भारी पड़ रही है. यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचते थे. लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया तीन से चार गुना देना पड़ रहा है . जिससे जेब ढीली हो रही है.

पढ़ें: रायपुर: महिला सुरक्षा को लेकर रेलवे हुआ सजग, 'मेरी सहेली' नाम से चालू किया गया अभियान

अनारक्षित टिकट काउंटर बंद

11 मई से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. लेकिन इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकता. अनारक्षित टिकट काउंटर को भी पूरी तरह से रेलवे की तरफ से बंद कर दिया गया है.

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ रही है. ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की है. अगस्त में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश में लोकल ट्रेन सेवा शुरू की थी. लेकिन यात्रियों की कमी की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. अब इस ट्रेन सेवा को दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है.

लोकल ट्रेनों का परिचालन जनवरी के अंतिम हफ्ते या फरवरी के शुरुआत में संभव है. रेलवे बोर्ड ने इस बारे में विचार करने के लिए अफसरों की एक टीम का गठन किया है. ये टीम देशभर के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर रखे हुए है. फिलहाल रायपुर से लगभग 40 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन रवाना होती है. इससे पहले प्रदेश में रायपुर से दल्लीराजहरा के बीच ट्रेन को शुरू किया गया था. लेकिन कुछ दिन चला कर इससे बंद कर दिया गया.

पढ़ें: SPECIAL: पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले यात्री परेशान, जेब पर पड़ रहा भार

यात्रियों को हो रही परेशानी

रायपुर से दल्लीराजहरा के बीच चलने वाली ट्रेन रायपुर से कांकेर जिले के दूरदराज इलाके को सीधे जोड़ती है. इसके अलावा रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस भी शुरू की गई थी. जिसे यात्री न मिलने की वजह से बंद कर दिया गया. रायपुर से छूटने वाली इन दोनों लोकल ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रोजाना 1 जिले से दूसरे जिले आने-जाने वाले यात्रियों को लोकल न चलने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोकल ट्रेनें बंद होने से एक्सप्रेस से करनी पड़ रही यात्रा

रायपुर में सामान्य दिनों में रेलवे स्टेशन से 112 ट्रेनों की आवाजाही हुआ करती थी. लेकिन अब यह संख्या सिमटकर 46 पर पहुंच गई है. जिसमें से 7 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रायपुर रेल मंडल से होता है. लोकल ट्रेनों के बंद होने से आम जनता और गरीबों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं हैं. लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है. ऐसे में लोगों को मजबूरन बसों का भी सहारा लेना पड़ रहा है. रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते रहते हैं. ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी भारी पड़ रही है. यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचते थे. लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया तीन से चार गुना देना पड़ रहा है . जिससे जेब ढीली हो रही है.

पढ़ें: रायपुर: महिला सुरक्षा को लेकर रेलवे हुआ सजग, 'मेरी सहेली' नाम से चालू किया गया अभियान

अनारक्षित टिकट काउंटर बंद

11 मई से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. लेकिन इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकता. अनारक्षित टिकट काउंटर को भी पूरी तरह से रेलवे की तरफ से बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.