रायपुर : पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत स्थिर बनी हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है कि उनका स्वास्थ्य अभी हिमो डाइनामिकली स्थिर है. राइल्स ट्यूब के जरिए अस्पताल के आहार के साथ अब उन्हें घर का बना खाना भी देना शुरू किया गया है.ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, किडनी फंक्शन अभी नियंत्रण में है. उनके मस्तिष्क को जागृत करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.
9 मई को पड़ा था दिल का दौरा
बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनके शरीर में हलचल नहीं होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.