ETV Bharat / state

श्रमिकों की वापसी के लिए 29 ट्रेनों का किया गया इंतजाम, देखें ट्रेनों की लिस्ट - ट्रेन बुक करने की लिंक

छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए 29 ट्रेनों का इंतजाम किया है. इसके लिए उन्होंने 72 लाख रुपए का भुगतान किया है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन की लिस्ट भी जारी की गई है. मुसाफिर दिए गए लिंक और हेल्पलाइन नंबर पर इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

List of trains coming from other states to Chhattisgarh continues
दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी
author img

By

Published : May 15, 2020, 12:02 AM IST

रायपुर: लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर अब तक कुल 29 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है. इन स्पेशल ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, अन्य लोगों और किसी भी बीमारी के मरीजों की राज्य वापसी 11 मई से शुरू हो चुकी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. स्पेशल ट्रेन पहुंचने पर राज्य के निर्धारित स्टेशनों में थर्मल स्क्रीनिंग, भोजन, पानी और उन्हें अपने गृहग्राम तक पहुंचाने की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. ग्राम पंचायतों में इन श्रमिकों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. गांव पहुंचने पर इन सेन्टरों में श्रमिकों के रहने और भोजन का इंतजाम किया जा रहा है.

29 ट्रेनों के लिए 71 लाख 93 हजार 230 रुपए का भुगतान
नोडल अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर श्रम विभाग के अधीन गठित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल ने अभी तक 29 ट्रेनों में आने वाले 11 हजार 946 श्रमिकों के लिए 6 रेलवे मण्डलों को कुल 71 लाख 93 हजार 230 रुपए का भुगतान किया है.


15 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • लखनऊ उत्तरप्रदेश से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर ट्रेन
  • खेड़ा नाडियाड गुजरात से बिलासपुर-चांपा ट्रेन
  • दिल्ली से बिलासपुर ट्रेन

    16 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • साबरमती अहमदाबाद गुजरात से बिलासपुर-चांपा
  • कानपुर उत्तरप्रदेश से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग
  • भोपाल से रायपुर, बिलासपुर ट्रेन आएगी

    17 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • लखनऊ उत्तरप्रदेश से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर
  • इलाहाबाद उ.प्र. से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग
  • वाइजैग आन्ध्रप्रदेश से रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा
  • खेड़ा नाडियाड गुजरात से रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर और चांपा स्टेशन ट्रेन पहुंचेगी.

    18 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • मुजफ्फरपुर बिहार से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर
  • हैदराबाद तेलंगाना से दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर
  • इलाहाबाद उ.प्र. से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग
  • विरामगम अहमदाबाद गुुजरात से भाटापारा बिलासपुर, चांपा स्टेशन स्पेशल ट्रेन का आगमन होगा.

    19 मई को चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
  • मेहसाणा गुजरात से बिलासपुर-चांपा
  • दिल्ली से बिलासपुर, रायपुर
  • पुणे महाराष्ट्र से दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर ट्रेन पहुंचेगी.

    20 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • लखनऊ उ.प्र. से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर
  • पुणे महाराष्ट्र से दुर्ग, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा

21 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • मुम्बई महाराष्ट्र से दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर
  • पुणे महाराष्ट्र से दुर्ग, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा

    22 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

बैंगलुरू कर्नाटक से दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर स्टेशन ट्रेन पहुंचेगी.

पढ़ें- 30 जून तक की सभी नियमित ट्रेनों के टिकट रद किए गए

राज्य सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक भी जारी किया है. http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx इस लिंक पर अप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे. इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है.

रायपुर: लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर अब तक कुल 29 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है. इन स्पेशल ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, अन्य लोगों और किसी भी बीमारी के मरीजों की राज्य वापसी 11 मई से शुरू हो चुकी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. स्पेशल ट्रेन पहुंचने पर राज्य के निर्धारित स्टेशनों में थर्मल स्क्रीनिंग, भोजन, पानी और उन्हें अपने गृहग्राम तक पहुंचाने की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. ग्राम पंचायतों में इन श्रमिकों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. गांव पहुंचने पर इन सेन्टरों में श्रमिकों के रहने और भोजन का इंतजाम किया जा रहा है.

29 ट्रेनों के लिए 71 लाख 93 हजार 230 रुपए का भुगतान
नोडल अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर श्रम विभाग के अधीन गठित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल ने अभी तक 29 ट्रेनों में आने वाले 11 हजार 946 श्रमिकों के लिए 6 रेलवे मण्डलों को कुल 71 लाख 93 हजार 230 रुपए का भुगतान किया है.


15 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • लखनऊ उत्तरप्रदेश से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर ट्रेन
  • खेड़ा नाडियाड गुजरात से बिलासपुर-चांपा ट्रेन
  • दिल्ली से बिलासपुर ट्रेन

    16 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • साबरमती अहमदाबाद गुजरात से बिलासपुर-चांपा
  • कानपुर उत्तरप्रदेश से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग
  • भोपाल से रायपुर, बिलासपुर ट्रेन आएगी

    17 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • लखनऊ उत्तरप्रदेश से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर
  • इलाहाबाद उ.प्र. से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग
  • वाइजैग आन्ध्रप्रदेश से रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा
  • खेड़ा नाडियाड गुजरात से रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर और चांपा स्टेशन ट्रेन पहुंचेगी.

    18 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • मुजफ्फरपुर बिहार से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर
  • हैदराबाद तेलंगाना से दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर
  • इलाहाबाद उ.प्र. से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग
  • विरामगम अहमदाबाद गुुजरात से भाटापारा बिलासपुर, चांपा स्टेशन स्पेशल ट्रेन का आगमन होगा.

    19 मई को चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
  • मेहसाणा गुजरात से बिलासपुर-चांपा
  • दिल्ली से बिलासपुर, रायपुर
  • पुणे महाराष्ट्र से दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर ट्रेन पहुंचेगी.

    20 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • लखनऊ उ.प्र. से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर
  • पुणे महाराष्ट्र से दुर्ग, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा

21 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • मुम्बई महाराष्ट्र से दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर
  • पुणे महाराष्ट्र से दुर्ग, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा

    22 मई को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

बैंगलुरू कर्नाटक से दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर स्टेशन ट्रेन पहुंचेगी.

पढ़ें- 30 जून तक की सभी नियमित ट्रेनों के टिकट रद किए गए

राज्य सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक भी जारी किया है. http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx इस लिंक पर अप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे. इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.