रायपुर: प्रदेश में शराब दुकान खोले जाने का लगातार विरोध किया जा रहा है. भाजपा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा इसके लिए आवाज उठाई जा रही है, लेकिन लॉकडाउन में केंद्र सरकार के द्वारा दी गई छूट के बाद भूपेश सरकार ने शराब दुकानों को खोले जाने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें, कि राज्य सरकार ने सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक शराब बिक्री करने की आदेश जारी किया है. साथ ही एक व्यक्ति को 500 मिली लीटर से ज्यादा शराब नहीं मिल पाएगी. विभाग ने सोशल दूरी का पालन करने को कहा है. इस संबंध में आबकारी विभाग ने सभी जिले के कलेक्टर को पत्र भी लिखा है.