रायपुर : छत्तीसगढ़ में मॉनसून आने के साथ ही आकाशीय बिजली का खतरा मंडरा रहा है. पिछले चार दिनों की बात करें तो अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. रविवार को जशपुर में आकाशीय बिजली से मौतें हुई है. यहां आकाशीय गाज की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों एक ही परिवार के हैं. जिसमें एक महिला भी है. इस घटना में एक वृद्ध महिला भी बुरी तरह झुलस गई है.
कैसे हुई घटना : बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत भितघरा के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर में गाज गिरने की घटना हुई. राजपुर निवासी पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य रतिया राम और बहु दीनामती की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं मृतिका की मां मंझनी बाई गंभीर रुप से झुलस गई जिसके पैर में चोट आई है.
'' बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे.मृतिका की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी.सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरु होने के बाद वे उसी कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे.इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिरी जिसके चपेट में आने से बहू और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतिका की मां गंभीर रूप से घायल हो गई.'' प्रदीप सिदार,बगीचा थाना प्रभारी
पेंड्रा में भी हुई घटना : गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित 12 मवेशियों की मौत हो गई.इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. मामला पेंड्रा के अंडी गांव का है. जहां गांव की एक महिला अपने रिश्तेदारों के साथ बकरियां लेकर जंगल में चराने गई,इसी दौरान तेज बारिश शुरु हुई.इसके बाद महिला ने तिरपाल लेकर बरगद के पेड़ की आड़ ली.तिरपाल के नीचे महिला बकरियों समेत बैठी थी.तभी पेड़ के पास बिजली गिरी.इस घटना के बाद 12 साल के लड़के को होश आया.जिसने गांव आकर जानकारी दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला अघनिया बाई को मृत घोषित कर दिया.वहीं 12 मवेशियों की मौत हो गई.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में गैंगमैन की हुई मौत : पेंड्रारोड हर्री वेंकटनगर रेल मार्ग में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. 23 जून को गैंगमैन नीलेश पटेल हमेशा की तरह अपना काम करते हुए आगे बढ़ रहा था. अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद नीलेश पटेल एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया.जहां पर उसके दोस्तों ने उसे नीचे गिरा देखा. 112 की मदद से जब नीलेश को अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि नीलेश की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गई है.
बलरामपुर में आकाशीय बिजली से दो की मौत : 22 जून को वाड्रफनगर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हरिगवा में दोपहर में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग घायल हुए. जिनका इलाज जारी है. घटना के बाद आनन-फानन में सभी को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया.