रायपुर: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक से दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. राजधानी में सुबह से बदली के साथ ही हल्की धूप खिली हुई है .
प्रदेश में येलो अलर्ट
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 और 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. मंगलवार की दोपहर राजधानी में लगभग 2 घंटे का झमाझम बारिश हुई थी. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली थी, फिर मौसम खुलने से उमस और गर्मी का एहसास होने लगा. दिनभर होने वाली बारिश की वजह से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
पढ़ें- बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद
किसानों ने जताई अच्छी खेती की उम्मीद
इस साल अच्छी बारिश होने से किसानों ने अच्छी फसल की उम्मीद जताई है. बारिश के साथ किसानों ने फसलों की बुआई भी तेज कर दी है. किसानों ने अपने खेतों में धान को रोपने का काम भी शुरू कर दिया है. बता दें कि किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. अब क्षेत्र में बारिश होने के साथ ही फसल की बुआई में भी 80 प्रतिशत की तेजी आ गई है. किसान अब बुआई और रोपाई में लग गए हैं.
ज्यादा बारिश से फसल को नुकसान
कुछ किसानों ने कहा कि ज्यादा बारिश से भी फसलों को नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि ज्यादा बारिश से फसल गल जाती है, जिसके कारण उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: लगातार बारिश से मौसम सुहाना, तापमान में गिरावट
चक्रीय चक्रवाती घेरा से हो सकती है बारिश
एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम विहार और दूसरा घेरा दक्षिण पूर्व बिहार के ऊपर में स्थित है. चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे गंगतोक पश्चिम बंगाल के उपर 2.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के बीच स्थित है. जिसके कारण प्रदेश के मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना ज्यादा बनी हुई है.
ज्यादा बारिश से हुई जलभराव की स्थिति
बता दें कि, कई जिलों में ज्यादा बारिश के होने से जलभराव की स्थिति हो गई है. जिससे निगम के दावों की पोल खोल कर दी है. मानसून आने से पहले निगम ने दावा किया था कि, मानसून सीजन की तैयारी पूरी कर ली है. शहर वासियों को इस साल जलभराव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. लेकिन बारिश के शुरुआती दिनों में पिछले कुछ घंटों में हुई बारिश ने निगम के इस दावे की पोल खोल कर रख दी है.