रायपुर: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही राजधानी का भी पारा चढ़ गया है, हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. बता दें कि 23 जून के बाद से राजधानी में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है और फिलहाल लोगों को बारिश का इंतजार है.
कच्छ के गल्फ से बन रहा चक्रवाती तुफान
राजधानी में लगभग 15 दिनों से झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली है. बारिश नहीं होने से एक बार फिर उमस भरी गर्मी के पड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर कच्छ के गल्फ और उसके आसपास से जालौर, जोधपुर, सवाई, माधवपुर, वाराणसी, गया और शांति निकेतन तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो इलाकों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि भी संभावित है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान, कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
प्रदेश के कई बांध अभी से भरे
बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. अब तक की बारिश से प्रदेश के कई बांध भर चुके हैं. कोरबा जिले के बांगो बांध, हसदेव बांध, बालोद के तांदुला डैम, धमतरी के गंगरेल डैम सहित प्रदेश के अन्य बड़े बांधों में अभी से पानी भर गया है, जिससे किसानों ने खुशी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि इसका फायदा उन्हें सबसे ज्यादा मिलेगा. वहीं आने वाले कुछ दिनों की बारिश के बाद बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं.