ETV Bharat / state

रायपुर के कुछ स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, सोमवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ-साथ बिजली भी गिर सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:21 AM IST

छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर: प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही शुरुआती दिनों में एक-दो दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिली थी, उसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा है. राजधानी में शनिवार शाम को आधे घंटे तक तेज बारिश हुई थी. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, हालांकि उसके बाद रविवार को निकली तेज धूप ने उमस और गर्मी बढ़ा दी.

छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

प्रदेश के कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में नहीं मिली लोगों को गर्मी से राहत, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना

दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश कम दबाव का क्षेत्र बना

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे दक्षिण हरियाणा में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी द्रोणिका के निम्न दबाव के क्षेत्र का केंद्र उत्तर झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

रायपुर: प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही शुरुआती दिनों में एक-दो दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिली थी, उसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा है. राजधानी में शनिवार शाम को आधे घंटे तक तेज बारिश हुई थी. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, हालांकि उसके बाद रविवार को निकली तेज धूप ने उमस और गर्मी बढ़ा दी.

छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

प्रदेश के कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में नहीं मिली लोगों को गर्मी से राहत, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना

दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश कम दबाव का क्षेत्र बना

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे दक्षिण हरियाणा में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी द्रोणिका के निम्न दबाव के क्षेत्र का केंद्र उत्तर झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.