रायपुर: बढ़ती आबादी की वजह से लगातार जमीन की कमी महसूस की जा रही है. आलम यह है कि अब कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने लगी है. ईसाई और मुस्लिम समाज के लोगों ने इस पर चिंता जताना शुरू कर दिया है.
शहर में मुस्लिम समाज के करीब आधा दर्जन और ईसाई समाज के 3-4 कब्रिस्तान मौजूद हैं, लेकिन इनमें दिनों दिन जगह की कमी होती जा रही है. ऐसे में ये समाज नई जगह की तलाश में है. शहर में इतनी बड़ी जगह का मिलना इतना आसान नहीं होगा. ऐसे में इन समाजों को सरकार से उम्मीद है कि वो पहल कर इस समस्या का हल निकाले.
आबादी का बढ़ना प्रमुख कारण
इन समाजों के लोगों का भी मानना है कि, समय रहते बढ़ती आबादी पर नियंत्रण नहीं लगाने और इस ओर समय रहते ध्यान नहीं देने की वजह से यह भीषण समस्या सामने आई है.
दो गज जमीन भी हो रही मुश्किल
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, वो जीते जी किराए के मकान में रह सकते हैं, लेकिन मौत के बाद अपनी दो गज जमीन में चैन की नींद सोना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में 2 गज जमीन के भी लाले पड़ते नजर आ रहे हैं.
कई शहरों में है समस्या
यह समस्या न केवल रायपुर शहर की है, बल्कि पुराने कई शहरों में इसी तरह के हालात बन गए हैं. अब देखना यह होगा कि सोने से महंगी जमीन के इस मामले को लेकर सरकार क्या रुख अपनाती है.