ETV Bharat / state

Leopard panic in Dongargarh: छत्तीसगढ़ में तेंदुए ने बदला मंदिर दर्शन का समय - मां बम्लेश्वरी मंदिर

छत्तीसगढ़ में तेंदुए की वजह से मंदिर में दर्शन का समय बदलना पड़ा है. डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के समय में यह बदलाव किया गया है.

Leopard panic in Dongargarh
डोंगरगढ़ में तेंदुए का आतंक
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:57 PM IST

रायपुर: बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के मुताबिक कुछ दिनों से मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी और सीढ़ियों पर तेंदुए को देखा गया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने समय बदला है. पैदल दर्शनार्थियों के लिए सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक समय निर्धारित किया गया है. वहीं रोपवे का संचालन भी सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक तय किया गया है.

मां बम्लेश्वरी मंदिर की महिमा: बम्लेश्वरी मंदिर राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 1600 फीट की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. इस मंदिर को बड़ी बम्लेश्वरी माता के नाम से जाना जाता है. बड़ी बम्लेश्वरी के समतल पर स्थित मंदिर छोटी बम्लेश्वरी के नाम से प्रसिद्ध है. मां बमलेश्वरी के मंदिर में हर साल नवरात्र के दौरान मेले का आयोजन होता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग पहुंचते हैं.

मंदिर ट्रस्ट ने जारी की एडवाइजरी: मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देशभर से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में मंदिर की पहाड़ी और सीढ़ियों पर तेंदुए के देखे जाने के बाद मंदिर ट्रस्ट विशेष सावधानी बरत रही है. घटना से पहले मंदिर के पट पहले रात 10 बजे बंद होते थे. जो अब 9 बजे ही बंद कर दिए जा रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात 8 बजे तक श्रद्धालुओं को पहाड़ से नीचे उतरने के लिए एडवाइजरी जारी किया है.

यह भी पढ़ें: Leopard seen in Maa Bamleshwari temple: डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल: बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों और पहाड़ी पर तेंदुए के दिखाई देने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. मंदिर में तेंदुए के दिखाई देने से इलाके में दहशत का माहौल है. सतर्कता के तौर पर मंदिर ट्रस्ट ने और वन विभाग ने मंदिर में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों के लिए समय में बदलाव किया है. वन विभाग तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

रायपुर: बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के मुताबिक कुछ दिनों से मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी और सीढ़ियों पर तेंदुए को देखा गया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने समय बदला है. पैदल दर्शनार्थियों के लिए सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक समय निर्धारित किया गया है. वहीं रोपवे का संचालन भी सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक तय किया गया है.

मां बम्लेश्वरी मंदिर की महिमा: बम्लेश्वरी मंदिर राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 1600 फीट की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. इस मंदिर को बड़ी बम्लेश्वरी माता के नाम से जाना जाता है. बड़ी बम्लेश्वरी के समतल पर स्थित मंदिर छोटी बम्लेश्वरी के नाम से प्रसिद्ध है. मां बमलेश्वरी के मंदिर में हर साल नवरात्र के दौरान मेले का आयोजन होता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग पहुंचते हैं.

मंदिर ट्रस्ट ने जारी की एडवाइजरी: मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देशभर से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में मंदिर की पहाड़ी और सीढ़ियों पर तेंदुए के देखे जाने के बाद मंदिर ट्रस्ट विशेष सावधानी बरत रही है. घटना से पहले मंदिर के पट पहले रात 10 बजे बंद होते थे. जो अब 9 बजे ही बंद कर दिए जा रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात 8 बजे तक श्रद्धालुओं को पहाड़ से नीचे उतरने के लिए एडवाइजरी जारी किया है.

यह भी पढ़ें: Leopard seen in Maa Bamleshwari temple: डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल: बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों और पहाड़ी पर तेंदुए के दिखाई देने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. मंदिर में तेंदुए के दिखाई देने से इलाके में दहशत का माहौल है. सतर्कता के तौर पर मंदिर ट्रस्ट ने और वन विभाग ने मंदिर में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों के लिए समय में बदलाव किया है. वन विभाग तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.