ETV Bharat / state

रायपुर: नल के पानी से निकल रहे जोंक, रहवासी हो रहे परेशान - रायपुर में गंदे पानी की सप्लाई

राजधानी के कई महोल्लों में नलों के पानी से जोंक निकल रहीं है. नगरवासीयों के शिकायत पर भी किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है.

नलों से पानी के निकल रहे जोंक
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 8:04 PM IST

रायपुर: राजधानी के परमहंस वार्ड क्रमांक-2 के अशोक नगर में पानी में जोक मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

नल के पानी से निकल रहे जोंक

वार्ड क्रमांक-2 के अशोक नगर में बुधवार की सुबह निगम की ओर से सप्लाई होने वाले नल के पानी में जोंक मिला. पानी में जोंक मिलने से वार्डवासी खासे गुस्से में हैं.

बता दें कि एक साल पहले ही अशोक नगर क्षेत्र में गंदा पानी से एक महिला को पीलिया हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इतनी बड़ी घटना के बाद भी नगर-निगम प्रशासन शांत बैठा हुआ है.

कई बार कर चुके है वार्डवासी शिकायत
क्षेत्र के पार्षद और वार्ड वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों और जोन कमिश्नर से कई बार की गई, बावजूद इसके निगम के अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गंदा पानी और नलों से जोक निकलने की घटना पिछले 1 साल से लगातार देखने को मिल रही है. पिछले कई महीनों में शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो, जब किसी न किसी घर के नल के पानी में जोंक न निकली हो.

पढ़ें - रायपुर: 'गांधी और आधुनिक भारत' पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ

कैमरे की निगाहो से बचते कमिश्नर
इस मामले में जोन क्रमांक 8 के कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत से बात करने की कोशिश की तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. नगर निगम कमिश्नर के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि, हम किसी भी मामले में वक्तव्य देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

रायपुर: राजधानी के परमहंस वार्ड क्रमांक-2 के अशोक नगर में पानी में जोक मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

नल के पानी से निकल रहे जोंक

वार्ड क्रमांक-2 के अशोक नगर में बुधवार की सुबह निगम की ओर से सप्लाई होने वाले नल के पानी में जोंक मिला. पानी में जोंक मिलने से वार्डवासी खासे गुस्से में हैं.

बता दें कि एक साल पहले ही अशोक नगर क्षेत्र में गंदा पानी से एक महिला को पीलिया हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इतनी बड़ी घटना के बाद भी नगर-निगम प्रशासन शांत बैठा हुआ है.

कई बार कर चुके है वार्डवासी शिकायत
क्षेत्र के पार्षद और वार्ड वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों और जोन कमिश्नर से कई बार की गई, बावजूद इसके निगम के अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गंदा पानी और नलों से जोक निकलने की घटना पिछले 1 साल से लगातार देखने को मिल रही है. पिछले कई महीनों में शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो, जब किसी न किसी घर के नल के पानी में जोंक न निकली हो.

पढ़ें - रायपुर: 'गांधी और आधुनिक भारत' पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ

कैमरे की निगाहो से बचते कमिश्नर
इस मामले में जोन क्रमांक 8 के कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत से बात करने की कोशिश की तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. नगर निगम कमिश्नर के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि, हम किसी भी मामले में वक्तव्य देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

Intro:रायपुर राजधानी रायपुर के परमहंस वार्ड क्रमांक 2 के अंतर्गत अशोकनगर कोटा गुढ़ियारी और कबीर नगर आता है वार्ड क्रमांक 2 के अशोक नगर में आज सुबह निगम द्वारा सप्लाई होने वाली नल के पानी में जोक मिला पानी की सप्लाई भी ठीक नहीं है और यहां के नलों में गंदा पानी आ रहा है और वार्ड वासी इसी गंदा पानी को पीने को मजबूर हैं 1 साल पहले अशोक नगर क्षेत्र में जल जनित बीमारी के चलते एक महिला की पीलिया से मौत भी हो चुकी है


Body:इसके बाद भी निगम प्रशासन का अमला शांत बैठा हुआ है क्षेत्र के पार्षद और वार्ड वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों से और जोन कमिश्नर से कई बार की गई है बावजूद इसके इस तरह की लापरवाही निगम के अधिकारियों के द्वारा बरती जा रही है गंदा पानी और नलों से जोक निकलने की घटना पिछले 1 साल से लगातार देखने में आ रही है 15 दिन और महीने दिन के बीच किसी ना किसी के घर के नल में जोक देखने को मिल रहा है और यह जोक 4 से 5 इंच लंबा है


Conclusion:गंदा पानी और पानी में जोक अगर इस पानी को वार्ड वासी पीते हैं तो स्वभाविक है जल जनित बीमारी वार्ड वासियों को होगी जिससे कई तरह की और भी बीमारियां फैलने की संभावना भी बढ़ जाती है कई बार वार्ड के पार्षद के द्वारा निगम के अधिकारियों को पाइप लाइन चेक करने के लिए कहा गया था लेकिन निगम के अधिकारियों के द्वारा महज खानापूर्ति करके अपने दायित्वों से बच जाते हैं निगम के अधिकारियों के द्वारा पानी की सप्लाई होने वाले पाइपलाइन की जांच भी ठीक से नहीं की जाती वार्ड वासियों को और पार्षद को हमेशा यही आश्वासन मिलता है कि इस समस्या को जल्द ठीक कर दिया जाएगा लेकिन यह आश्वासन केवल आश्वासन बन कर रह जाते हैं और वार्ड वासियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है परमहंस वार्ड क्रमांक 2 जोकि जोन क्रमांक 8 में आता है इस मामले में जॉन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे और कमिश्नर के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए जा कहा गया कि हम किसी भी मामले में वक्तव्य देने के लिए अधिकृत नहीं है

बाइट प्रीतम सिंह ठाकुर पार्षद पति परमहंस वार्ड क्रमांक 2

बाइट पीएन पटेल वार्ड वासी अशोकनगर

बाइट किशन जांगड़े वार्ड वासी प्रीतम नगर गुढ़ियारी

बाइट पार्वती बाई वार्ड वासी अशोकनगर


बाइट भारती मेघानी वार्डवासी अशोक नगर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Last Updated : Sep 12, 2019, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.