रायपुर: राजधानी के परमहंस वार्ड क्रमांक-2 के अशोक नगर में पानी में जोक मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
वार्ड क्रमांक-2 के अशोक नगर में बुधवार की सुबह निगम की ओर से सप्लाई होने वाले नल के पानी में जोंक मिला. पानी में जोंक मिलने से वार्डवासी खासे गुस्से में हैं.
बता दें कि एक साल पहले ही अशोक नगर क्षेत्र में गंदा पानी से एक महिला को पीलिया हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इतनी बड़ी घटना के बाद भी नगर-निगम प्रशासन शांत बैठा हुआ है.
कई बार कर चुके है वार्डवासी शिकायत
क्षेत्र के पार्षद और वार्ड वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों और जोन कमिश्नर से कई बार की गई, बावजूद इसके निगम के अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गंदा पानी और नलों से जोक निकलने की घटना पिछले 1 साल से लगातार देखने को मिल रही है. पिछले कई महीनों में शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो, जब किसी न किसी घर के नल के पानी में जोंक न निकली हो.
पढ़ें - रायपुर: 'गांधी और आधुनिक भारत' पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ
कैमरे की निगाहो से बचते कमिश्नर
इस मामले में जोन क्रमांक 8 के कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत से बात करने की कोशिश की तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. नगर निगम कमिश्नर के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि, हम किसी भी मामले में वक्तव्य देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.