रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में (changed minister in charge of district) बदलाव को लेकर विपक्ष ने भूपेश सरकार (bhupesh government) को घेरने की कोशिक की है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने इस मसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदलने की जगह मंत्री बदले जाते तो जो अंसतुष्ट लोग कांग्रेस पार्टी में हैं वह संतुष्ट हो जाते. उन्हें भी अवसर मिलता.
कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं में है नाराजगी: कौशिक
धरमलाल कौशिक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शिकवा,शिकायतों का दौर शुरू हो गया है. इसकी खबरें समय-समय पर मीडिया में आती रहती हैं. क्योंकि जिस प्रकार के थाने चल रहे हैं. जिस प्रकार से अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहे हैं. उससे ध्यान भटकाने के लिए मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव किया गया है. बार-बार धरमलाल कौशिक, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं और विधायकों की नाराजगी की बात दोहराते रहे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रभार वाले जिले बदलने से कुछ बदलाव आएगा. कोरोना काल में जैसी स्थिति हुई है उससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
बघेल सरकार ने बदले सभी मंत्रियों के प्रभार वाले जिले, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा जिला ?
नए सिरे से मंत्रियों को दिया गया जिलों का प्रभार
आपको बता दें कि रविवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेश में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को बिलासपुर का नया प्रभारी मंत्री बनाया गया. इसके पहले बिलासपुर जिले के प्रभारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे. नई सूची के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया. वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और कोरिया जिले का प्रभार दिया गया है. इधर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहले की तरह रायपुर के प्रभारी मंत्री बने रहेंगे.
इन मंत्रियों के प्रभार जिले बदले गए
- प्रेमसाय सिंह टेकाम- रायगढ़ और कोरबा
- मो. अकबर- दुर्ग
- कवासी लखमा- बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और नारायणपुर
- शिवकुमार डहरिया- सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर
- अनिला भेड़िया- कांकेर और धमतरी
- गुरु रुद्र कुमार- मुंगेली और सुकमा
- जयसिंह अग्रवाल- बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- उमेश पटेल- बलौदाबाजार, बालोद और जशपुर
- अमरजीत भगत- राजनांदगांव और गरियाबंद
सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद बदले गए प्रभार
प्रभार बदले जाने के पीछे कई कारण मंत्रियों के प्रभार बदले जाने के पीछे वजह कई हैं. दरअसल पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था. बैठक में पार्टी के कुछ विधायकों और पदाधिकारियों ने मंत्रियों के कामकाज को लेकर सवाल उठाए थे. वहीं बिलासपुर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जिले में बदलाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य लोगों ने भी शिकायत की थी. जिसके बाद प्रभारी मंत्री को बदला गया. इसके पहले सरकार ने 5 जून को प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 29 IAS अफसरों का तबादला किया था. सरकार के ढाई साल पूरे होने के ठीक 3 बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बड़ा फेर-बदल किया है.