ETV Bharat / state

रायपुरः लीड फाउंडेशन के माध्यम से कोरोना आपदा में फंसे लोगों को दिए गए फूड़ पैकेट्स

रायपुर में लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूर परिवारों को लीड फाउंडेशन की ओर से फूड पैकेट्स बांटे गए. लीड फाउंडेशन ने शहर के कई इलाकों में पीड़ित परिवारों को आवश्यक भोजन सामग्री उपलब्ध कराया.

lead foundation distributes food packets
कोरोना आपदा में फंसे पीड़ितों बांटा गया फूड़ पैकेट्स
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:41 AM IST

रायपुरः कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन में पीड़ित लोगों को जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लीड फाउंडेशन ने फूड बैंक की शुरुआत की है. मंगलवार को इस लीड फाउंडेशन ने फूड बैंक के माध्यम से शहर की कैपिटल सिटी, सड्डू और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में बाहर से आए हुए मजदूर परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई.

lead foundation distributes food packetsफूड़ पैकेट्स
लीड फाउंडेशन के द्वारा तैयार फूड़ पैकेट्स

कैपिटल सिटी में टीम के सदस्य रवि प्रताप, अजीम खान, अरशद ने मिलकर चावल, दाल और खाने के अन्य आवश्यक समानों को मिलाकर तैयार भोजन पैकेट का वितरण किया. 60 मजदूर परिवार रायपुर शहर के बाहर के गांव से काम करने आए हुए हैं, लेकिन वापसी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे अपने घर वापस नहीं लौट सके हैं.

मजदूरों के पास पहुंचकर की मदद
डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में बलौदाबाजार, बिल्हा और भटगांव के 15 श्रमिक फंसे हुए हैं. ये लोग निर्माण कार्य में एक ठेकेदार के निर्देश पर काम कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं लौट पाए. इन मजदूरों को फूडबैंक के सदस्यों ने आश्रय स्थल पहुंचकर उन्हें भोजन पैकेट का वितरण किया. लीड फाउंडेशन ने फूड बैंक के अंतर्गत कैश जमा करने के लिए अकाउंट भी ओपन किया गया है, जिसे अन्यतम शुक्ला संचालित करते हैं. साथ ही जो लोग भोजन सामग्री देना चाहते हैं अजीम खान से संपर्क कर सकते हैं.

विदेशों से भी दे रहे हैं डोनेशन

सोशल मीडिया में इस अकाउंट की सूचना होने के बाद देश ही नहीं विदेश के भी लोगों ने डोनेशन देना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स कुक यूनिवर्सिटी टॉवंसविल में अध्ययनरत रायपुर मूल की शोधछात्रा धारिणी झा ने 100 डॉलर ट्रांसफर किया. इसी तरह रायपुर से अंकित जैन, रेखा पांडे, अमन, अब्दुल सहित अनेक लोगों ने डोनेशन दिया.

रायपुरः कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन में पीड़ित लोगों को जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लीड फाउंडेशन ने फूड बैंक की शुरुआत की है. मंगलवार को इस लीड फाउंडेशन ने फूड बैंक के माध्यम से शहर की कैपिटल सिटी, सड्डू और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में बाहर से आए हुए मजदूर परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई.

lead foundation distributes food packetsफूड़ पैकेट्स
लीड फाउंडेशन के द्वारा तैयार फूड़ पैकेट्स

कैपिटल सिटी में टीम के सदस्य रवि प्रताप, अजीम खान, अरशद ने मिलकर चावल, दाल और खाने के अन्य आवश्यक समानों को मिलाकर तैयार भोजन पैकेट का वितरण किया. 60 मजदूर परिवार रायपुर शहर के बाहर के गांव से काम करने आए हुए हैं, लेकिन वापसी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे अपने घर वापस नहीं लौट सके हैं.

मजदूरों के पास पहुंचकर की मदद
डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में बलौदाबाजार, बिल्हा और भटगांव के 15 श्रमिक फंसे हुए हैं. ये लोग निर्माण कार्य में एक ठेकेदार के निर्देश पर काम कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं लौट पाए. इन मजदूरों को फूडबैंक के सदस्यों ने आश्रय स्थल पहुंचकर उन्हें भोजन पैकेट का वितरण किया. लीड फाउंडेशन ने फूड बैंक के अंतर्गत कैश जमा करने के लिए अकाउंट भी ओपन किया गया है, जिसे अन्यतम शुक्ला संचालित करते हैं. साथ ही जो लोग भोजन सामग्री देना चाहते हैं अजीम खान से संपर्क कर सकते हैं.

विदेशों से भी दे रहे हैं डोनेशन

सोशल मीडिया में इस अकाउंट की सूचना होने के बाद देश ही नहीं विदेश के भी लोगों ने डोनेशन देना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स कुक यूनिवर्सिटी टॉवंसविल में अध्ययनरत रायपुर मूल की शोधछात्रा धारिणी झा ने 100 डॉलर ट्रांसफर किया. इसी तरह रायपुर से अंकित जैन, रेखा पांडे, अमन, अब्दुल सहित अनेक लोगों ने डोनेशन दिया.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.