ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: राजनांदगांव में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 8:25 PM IST

BREAKING NEWS
ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़

20:24 January 12

राजनांदगांव में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

राजनांदगांव में नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी है. मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतारा है. गांव के बाहर उसकी लाश फेंककर नक्सली चले गए. बताया जा रहा है कि युवक को नक्सलियों ने रात को घर से उठाया था. मृतक युवक का नाम रामजी घवड़े बताया जा रहा है. पूरी घटना मदनवाड़ा के कलवर इलाके की है

20:11 January 12

जीपी सिंह को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया

कोर्ट ने जीपी सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर EOW को सौंपा है. विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट ने यह आदेश दिया है. 14 जनवरी को जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करना होगा

19:36 January 12

कोर्ट में पेश होने से पहले जीपी सिंह का बयान, सभी सबूत फेब्रिकेटेड हैं

कोर्ट में पेश होने से पहले निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने कहा कि सभी आरोप मनगढंत हैं. सभी सबूत भी फेब्रिकेटेड है. EOW ने कोर्ट में 7 दिन की रिमांड देने के लिए किया आवेदन किया है. EOW के वकील मिथिलेश वर्मा और बचाव पक्ष के वकील कमलेश पांडे के बीच हो रही है बहस

18:36 January 12

जीपी सिंह को लेकर ACB और EOW की टीम हुई कोर्ट रवाना

जीपी सिंह को लेकर ACB और EOW की टीम कोर्ट रवाना हो गई है. निलंबित आईपीएस जीपी सिंह का मेडिकल और कोरोना टेस्ट हो गया है. अब उन्हें लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा. EOW कोर्ट से जीपी सिंह की रिमांड मांगेगी

18:32 January 12

बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा में क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस ने सौंपी रिपोर्ट

बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा में क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस ने रिपोर्ट सौंप दी है. पीसीसी चीफ को कांग्रेस समिति ने यह रिपोर्ट सौंपी है. दोनों जगह पर कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था. जांच कमेटी के संयोजक चुन्नीलाल साहू ने यह रिपोर्ट सौंपी है.

16:59 January 12

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को लाया गया रायपुर

EOW की टीम निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है. अभी जीपी सिंह को EOW के दफ्तर में रखा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उसके बाद उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा

14:56 January 12

BREAKING NEWS:

डंकनी नदी प्रदूषण मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर पर्यावरण संरक्षण मंडल फैसला ले. चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी की युगल पीठ ने यह निर्देष दिया है.

20:24 January 12

राजनांदगांव में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

राजनांदगांव में नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी है. मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतारा है. गांव के बाहर उसकी लाश फेंककर नक्सली चले गए. बताया जा रहा है कि युवक को नक्सलियों ने रात को घर से उठाया था. मृतक युवक का नाम रामजी घवड़े बताया जा रहा है. पूरी घटना मदनवाड़ा के कलवर इलाके की है

20:11 January 12

जीपी सिंह को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया

कोर्ट ने जीपी सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर EOW को सौंपा है. विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट ने यह आदेश दिया है. 14 जनवरी को जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करना होगा

19:36 January 12

कोर्ट में पेश होने से पहले जीपी सिंह का बयान, सभी सबूत फेब्रिकेटेड हैं

कोर्ट में पेश होने से पहले निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने कहा कि सभी आरोप मनगढंत हैं. सभी सबूत भी फेब्रिकेटेड है. EOW ने कोर्ट में 7 दिन की रिमांड देने के लिए किया आवेदन किया है. EOW के वकील मिथिलेश वर्मा और बचाव पक्ष के वकील कमलेश पांडे के बीच हो रही है बहस

18:36 January 12

जीपी सिंह को लेकर ACB और EOW की टीम हुई कोर्ट रवाना

जीपी सिंह को लेकर ACB और EOW की टीम कोर्ट रवाना हो गई है. निलंबित आईपीएस जीपी सिंह का मेडिकल और कोरोना टेस्ट हो गया है. अब उन्हें लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा. EOW कोर्ट से जीपी सिंह की रिमांड मांगेगी

18:32 January 12

बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा में क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस ने सौंपी रिपोर्ट

बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा में क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस ने रिपोर्ट सौंप दी है. पीसीसी चीफ को कांग्रेस समिति ने यह रिपोर्ट सौंपी है. दोनों जगह पर कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था. जांच कमेटी के संयोजक चुन्नीलाल साहू ने यह रिपोर्ट सौंपी है.

16:59 January 12

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को लाया गया रायपुर

EOW की टीम निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है. अभी जीपी सिंह को EOW के दफ्तर में रखा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उसके बाद उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा

14:56 January 12

BREAKING NEWS:

डंकनी नदी प्रदूषण मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर पर्यावरण संरक्षण मंडल फैसला ले. चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी की युगल पीठ ने यह निर्देष दिया है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.