ETV Bharat / state

रायपुर में आयोजित 'हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019' का आज आखिरी दिन

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:30 PM IST

रायपुर के दशहरा मैदान में आयोजित हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019 का समापन रविवार को होगा.

'हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019'

रायपुर : राजधानी रायपुर के दशहरा मैदान में EXPO-2019 का आयोजन किया गया है. आयोजन का रविवार को आखिरी दिन है. इस हैंडलूम और कॉटन EXPO में पूरे देश से आए कपड़ा विक्रेताओं और शिल्पकारों ने अपनी दुकानें लगाई हैं. जिसे लेकर रायपुर के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

'हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019' का आज आखिरी दिन

हैंडलूम और कॉटन EXPO का आयोजन रायपुर में हर साल किया जाता है. जहां पूरे देश के कारोबारी आकर अपनी दुकान सजाते हैं. इस साल आयोजन में ज्यादातर खादी के कपड़ों की दुकानें लगाई गई है. लेकिन दिवाली में बारिश खराब होने की वजह से यहां कपड़ों की बिक्री कम हुई.

पढ़ें :अभनपुर में कठपुतली नाटक का मंचन, दिखाई 'मोहन से महात्मा' की कहानी

'यहां आकर मिलती है खुशी'

इस EXPO में खादी के कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी, कारपेट्स, शिल्प, डेनिम जैसे अन्य सामानों की भी सेल लगाई गई है. जिसकी बिक्री अच्छी रही है. दुकानदारों का कहना है कि 'उन्हें यहां आकर खुशी मिलती है और लोगों से भी उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. वे फिर अगले साल इसी उत्साह के साथ रायपुर आकर अपनी दुकानें लगाएंगे.

रायपुर : राजधानी रायपुर के दशहरा मैदान में EXPO-2019 का आयोजन किया गया है. आयोजन का रविवार को आखिरी दिन है. इस हैंडलूम और कॉटन EXPO में पूरे देश से आए कपड़ा विक्रेताओं और शिल्पकारों ने अपनी दुकानें लगाई हैं. जिसे लेकर रायपुर के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

'हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019' का आज आखिरी दिन

हैंडलूम और कॉटन EXPO का आयोजन रायपुर में हर साल किया जाता है. जहां पूरे देश के कारोबारी आकर अपनी दुकान सजाते हैं. इस साल आयोजन में ज्यादातर खादी के कपड़ों की दुकानें लगाई गई है. लेकिन दिवाली में बारिश खराब होने की वजह से यहां कपड़ों की बिक्री कम हुई.

पढ़ें :अभनपुर में कठपुतली नाटक का मंचन, दिखाई 'मोहन से महात्मा' की कहानी

'यहां आकर मिलती है खुशी'

इस EXPO में खादी के कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी, कारपेट्स, शिल्प, डेनिम जैसे अन्य सामानों की भी सेल लगाई गई है. जिसकी बिक्री अच्छी रही है. दुकानदारों का कहना है कि 'उन्हें यहां आकर खुशी मिलती है और लोगों से भी उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. वे फिर अगले साल इसी उत्साह के साथ रायपुर आकर अपनी दुकानें लगाएंगे.

Intro:राजधानी रायपुर के रावतभाटा ग्राउंड में expo 2019 का आयोजन किया गया है जिसका आज अंतिम दिन है इस expo में पूरे देश से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई है जिसे रायपुर के लोगो द्वारा मिक्स रिस्पॉन्स मिला है ।
Body:
हर साल ये आयोजन रायपुर में किया जाता है जहां पूरे देश के कारोबारी आकर अपनी दुकानों को सजाते हैं और इस साल भी यह आयोजन किया गया इस आयोजन में ज्यादातर खादी के कपड़े की दुकानें लगाई गई है पर इस साल दिवाली के समय तक रुक रुक कर हो रही बारिश वजह से इनकी बिक्री अच्छी नहीं हो पाई है जिससे इनको कुछ नुकसान हुआ है पर कुछ दुकानदार ऐसे हैं जिन्हें फायदा भी हुआ है और वह कपड़ों की अच्छी बिक्री कर पाए हैं।

Conclusion:इस expo मैं खादी के कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी , कारपेट्स , डेनिम जैसे अन्य चीजों की भी सेल लगाई गई है जिसकी बिक्री अच्छी रही है कुछ दुकानदारों का कहना है कि उन्हें यहां आकर काफी खुशी मिलती है और लोगों से भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिलता है। दुकानदारों ने कहा कि वह फिर अगले साल इसी उत्साह के साथ रायपुर आकर अपनी दुकानों लगाएंगे।

बाइट :- मोहम्मद इरफान दुकानदार (ब्राउन टीशर्ट)
बाइट :- इरफान अहमद दुकानदार (सफेद शर्ट)
Last Updated : Nov 17, 2019, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.