रायपुर : राजधानी रायपुर में ठगी और धोखाधड़ी की शिकायत बढ़ती जा रही है. गोल बाजार पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस जमीन दस्तावेजों की जांच में जुट गई है.
गोल बाजार थाना प्रभारी बी कुंजूर ने बताया कि सोमनाथ बत्रा के पिता खानचंद बत्रा को भारत सरकार ने बंजारी मंदिर के पास एक जमीन दी थी, जिसमें खानचंद बत्रा ने 2 मंजिला इमारत बनाकर किराए पर दिया था. 1985 में खानचंद बत्रा की मृत्यु के बाद उन्होंने जमीन अपने बेटे सोमनाथ बत्रा के नाम कर दिया था. उनके इस घर पर लटारी नायडू रहता था, जिनके बेटे भोजराम नायडू ने ये जमीन धोखे से अपने नाम करवा ली थी. इसके साथ ही उसने 2010 से 2015 के बीच ललित अग्रवाल को बेच दी थी. इस बात की सूचना मिलने पर सोमनाथ बत्रा ने नगर निगम में दस्तावेजों की जांच कराई थी, जिसके बाद उन्होंने पिछले साल गोल बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
इस मामले में थाना प्रभारी ने अपराध पंजीबद्ध कर धोखाधड़ी के मामले में जांच कर जमीन खरीदने वाले ललित अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.