बता दें कि भारत पहला देश जहां उसने व्यावसायिक रूप से इस वाहन को लॉन्च किया है. लेम्बोर्गिनी ने पिछले साल भारत में 45 कारें बेचीं थी. लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि जब कंपनी ने 2018 के शुरुआत में लग्जरी कार एसयूवी यूरस लॉन्च किया था तो इसने पिछले तीन वर्षों की उपलब्धि के मुकाबले बिक्री में दो गुना वृद्धि दर्ज की थी. शरद अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लेम्बोर्गिनी ने पिछले साल 5,750 यूनिट्स की बिक्री की थी.
लेम्बोर्गिनी के शीर्ष दस वैश्विक बाजारों में अमेरिका, जापान, यूके, ग्रेटर चीन, जर्मनी, कनाडा, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और मोनाको और इटली हैं. अग्रवाल ने कहा कि लैंबोर्गिनी इंडिया ने हुराकन इवो के ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं और डिलीवरी के लिए इंतजार की अवधि लगभग छह महीने होगी. हुराकन इवो मई या जून में बाजार में पहुंचना शुरू हो जाएगा.