रायपुर: अभनपुर तहसील से लगे गोबरा नवापारा नगर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कर्मचारियों की उदासीनता और सुस्त रवैये के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी और बैठने की उचित व्यवस्था के अभाव में ग्रामीण भीषण गर्मी में बैठने को मजबूर हैं.
पैसे लेने के लिए करना पड़ता है इंतजार
दरअसल किसानों का बैंक कहे जाने वाले जिला सहकारी बैंक में पैसा लेने के लिए एक ही काउंटर है. दूर-दराज से आए ग्रामीणों को काफी देर इंतजार करने के बाद ही पैसे मिल पाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि बैंक में न तो पानी रखा गया है और न ही बैठने की उचित व्यवस्था की गई है.
गर्मी में बाहर बैठने को मजबूर
ग्रामीणों का कहना है कि बैंक के अंदर दिखावे मात्र के ही घड़े रखे गए हैं. बैंक के अंदर बैठने की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें भरी गर्मी में बाहर बैठना पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मचारियों के सुस्त रवैये के कारण उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.