रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में चाकूबाजी (stabbing) के मामलों में दिनो-दिन बढ़ोत्तरी है देखी जा रही है. वहीं, त्यौहारी सीजन (festive season) में 10 बड़ी चाकूबाजी की वारदातें हुई है, जिसमें 2 की मौत और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिले में लगातार हो रही चाकूबाजी से स्थानीय लोग खौफज़दा हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने चाकूबाजी की घटना की पड़ताल की, तो पता चला कि जनवरी से लेकर सिंतबर तक जिले में 206 चाकूबाजी की वारदात हुई है. जिसमें जिले के 31 थानों में से कोतवाली थाना (Kotwali police station) अव्वल नम्बर (Number one) पर है.
मां की पिटाई नहीं सह पाया बेटा, पीट-पीटकर कर दी शराबी पिता की हत्या, गिरफ्तार
कोतवाली में सबसे अधिक चाकूबाजी
बताया जा रहा है कि जनवरी से लेकर सितंबर तक जिले के सभी थानों में 206 चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें कोतवाली थाने में 19 चाकूबाजी के मामले दर्ज हुए हैं. इसी के साथ कोतवाली थाना जिले के सभी थानों में चाकूबाजी के मामले सबसे ऊपर है. वहीं, सिविल लाइन और पुरानीबस्ती थाना चाकूबाजी के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. दोनों थानों में 17-17 चाकूबाजी के मामले दर्ज हुए हैं.
जिले के इन तीन थानों में नहीं हुई चाकूबाजी
हालांकि जिले के तीन थाने ऐसे भी हैं, जिनमें चाकूबाजी के एक भी वारदात सामने नहीं आये है. दरअसल, पुलिस विभाग से जो आंकड़ा निकल कर सामने आया है. उसमें जनवरी से लेकर सितंबर तक जिले के मौदहापारा, राखी और नवापारा थाना में ऐसे कोई मामले नहीं हुए है. बताया जाता है कि एक समय था जब मौदहापारा थाना क्षेत्र में अक्सर चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिलती थी, लेकिन जनवरी से लेकर सितंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें, तो मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक भी चाकूबाजी की वारदात नहीं हुई है.
अधिकतर मामलों में नाबालिग शामिल
बता दें कि चाकूबाजी के ज्यादातर मामलों में नाबालिगों की संलिप्तता देखी गई है. जो कि पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं रायपुर पुलिस ने कुछ माह पहले जब चाकुओं का जखीरा बरामद किया था. उसमें ज्यादातर ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों में नाबालिक शामिल थे, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया. उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को किया गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि हत्या के साथ ही हत्या की कोशिश करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए हमारी पेट्रोलिंग टीम हर थाना क्षेत्र में गश्त करते रहती है.
इन थानों में आये इतने चाकूबाजी के मामले
थाना | चाकूबाजी मामले की संख्या |
कोतवाली थाना | 19 |
सिविल लाइन | 17 |
पुरानी बस्ती | 17 |
राजेंद्र नगर | 12 |
तिल्दा | 12 |
विधानसभा | 11 |
खमतराई | 10 |
टिकरापारा | 9 |
उरला | 9 |
आजाद चौक | 9 |
तेलीबांधा | 8 |
पंडरी | 7 |
गोलबाजार | 7 |
गुढ़ियारी | 7 |
गंज | 6 |
डीडी नगर | 6 |
धरसींवा | 6 |
आमानाका | 5 |
कबीर नगर | 4 |
मुजगहन | 4 |
मंदिर हसौद | 4 |
खरोरा | 4 |
माना | 3 |
अभनपुर | 3 |
देवेंद्र नगर | 2 |
खम्हारडीह | 2 |
सरस्वती नगर | 2 |
आरंग | 1 |
मंदिर हसौद | 0 |
राखी | 0 |
नावापारा | 0 |
कुल | 206 |
बता दें कि ये सभी आंकड़े जनवरी से सितंबर तक के हैं. वहीं, पुलिस तत्परता के साथ आरोपियों को पकड़ रही है. साथ ही अगर आरोपी नाबालिग होता है तो पुलिस उसे समझाइश देकर घर भेज देती है.