ETV Bharat / state

देश देख रहा है किस तरह भाजपा लोकतंत्र ही हत्या पर उतारू है: ज्योत्सना महंत - रायपुर न्यूज

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. ज्योत्सना महंत ने कहा कि एक तरफ पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लोकतंत्र ही हत्या पर उतारू हैं.

jyotsna mahant
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 11:21 PM IST

रायपुर: कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने देश की निर्वाचित कांग्रेस सरकारों को भाजपा के द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से गिराए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर आईसीसी के निर्देशों का पालन करते हुए *#SpeakUpForDemocracy* के नाम पर देशव्यापी विरोध में हिस्सा लेते हुए कहा कि, कांग्रेस की निर्वाचित राज्य सरकारों को रुपयों के दम पर भाजपा द्वारा अस्थिर किया जा रहा है.

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत
बीजेपी पर ज्योत्सना महंत का वार

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा की, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और अब राजस्थान की निर्वाचित राज्य सरकारों को भाजपा द्वारा धन तंत्र के इस्तेमाल और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के अलोकतांत्रिक रवैए को पूरा देश देख रहा है और समझ भी रहा है. ज्योत्सना महंत ने कहा की, एक ओर देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, और पूरे देश में संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश के सामने खड़ी आर्थिक चुनौतियों और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के बजाय भाजपा का पूरा ध्यान जनप्रतिनिधियों की खरीदी बिक्री कर कांग्रेस की निर्वाचित राज्य सरकारों को अस्थिर करने में है.

jyotsna mahant
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत

राजस्थान के राज्यपाल से कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील
ज्योत्सना ने कहा की, राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों का दुरुपयोग करने में भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. राजस्थान में राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल की सलाह के बाद विधानसभा का सत्र बुलाने से इनकार किया जा रहा है, जबकि यह संवैधानिक रूप से आवश्यक और अनिवार्य है. संविधान की रक्षा का अपना दायित्व निभाने के बजाए राजभवन भाजपा के राजनैतिक हितों के साधन के केंद्र बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सत्ता स्वार्थ के चलते भारत के लोकतंत्र को तार-तार करने में लगी है. ज्योत्सना ने आगे कहा कि राजस्थान के राज्यपाल से आग्रह करती हूं कि वे अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करें.

रायपुर: कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने देश की निर्वाचित कांग्रेस सरकारों को भाजपा के द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से गिराए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर आईसीसी के निर्देशों का पालन करते हुए *#SpeakUpForDemocracy* के नाम पर देशव्यापी विरोध में हिस्सा लेते हुए कहा कि, कांग्रेस की निर्वाचित राज्य सरकारों को रुपयों के दम पर भाजपा द्वारा अस्थिर किया जा रहा है.

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत
बीजेपी पर ज्योत्सना महंत का वार

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा की, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और अब राजस्थान की निर्वाचित राज्य सरकारों को भाजपा द्वारा धन तंत्र के इस्तेमाल और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के अलोकतांत्रिक रवैए को पूरा देश देख रहा है और समझ भी रहा है. ज्योत्सना महंत ने कहा की, एक ओर देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, और पूरे देश में संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश के सामने खड़ी आर्थिक चुनौतियों और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के बजाय भाजपा का पूरा ध्यान जनप्रतिनिधियों की खरीदी बिक्री कर कांग्रेस की निर्वाचित राज्य सरकारों को अस्थिर करने में है.

jyotsna mahant
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत

राजस्थान के राज्यपाल से कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील
ज्योत्सना ने कहा की, राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों का दुरुपयोग करने में भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. राजस्थान में राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल की सलाह के बाद विधानसभा का सत्र बुलाने से इनकार किया जा रहा है, जबकि यह संवैधानिक रूप से आवश्यक और अनिवार्य है. संविधान की रक्षा का अपना दायित्व निभाने के बजाए राजभवन भाजपा के राजनैतिक हितों के साधन के केंद्र बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सत्ता स्वार्थ के चलते भारत के लोकतंत्र को तार-तार करने में लगी है. ज्योत्सना ने आगे कहा कि राजस्थान के राज्यपाल से आग्रह करती हूं कि वे अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.