ETV Bharat / state

कोंडागांव पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी, 64 हजार नकद के साथ 12 बाइक जब्त - कोंडागांव पुलिस

कोंडागांव के केरावाही के जंगल से पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से नकद और गाड़ियां भी जब्त की है.

accused of gambling
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:32 PM IST

कोंडागांव: शहर के केरावाही के जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस दौरान जंगल से 5 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देशन में असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी निकिता तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर केरावाही जंगल में घेराबंदी की गई. जहां से पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है.

पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार

64 हजार 800 रुपए नकद जब्त

पकड़े गए 5 जुआरियों में दिलीप कोर्राम, मोहम्मद आरीफ उर्फ गुड्डा, अमित सोनानी, हरिश दास मानिकपुरी, संजय चैहान पिता छत्रपाल सिंह चैहान शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से 64 हजार 800 रुपए नकद के साथ 12 बाइक जब्त किया है.

बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर नगर पंचायत की टीम ने की चालानी कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी, राजीव गोटा, प्रधान आरक्षक कोलियारा, आर लोकेश सोरी और सह पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा.

लगातार सामने आ रहे मामले

बता दें कि प्रदेश में आए दिन जुए के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. अलग-अलग जिलों से लगातार जुआरियों के पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस भी लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी ये मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.