रायपुरः धनतेरस (Dhanteras) के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली (dipawali) का त्योहार शुरू हो जाता है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras 2021) का त्योहार मनाया जाता है. यह एक बहुत ही खास और शुभ मुहूर्त है. पूरे दिन कभी भी खरीदारी करने के लिए धनतेरस को बेहद शुभ दिन माना जाता है. इस दिन लोग आभूषण, बर्तन, सोना, चांदी, वाहन, कपड़े आदि वस्तु खरीदते हैं.
Diwali 2021: दीपावली की रात ही मां काली ने किया था राक्षसों का संहार
इसी दिन धनवन्तरी ने लिया था अवतार
मान्यताओं के मुताबिक चिकित्सा विज्ञान के प्रसार के लिए कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान धन्वंतरी ने अवतार लिया था, इसी कारण इस त्योहार को धनतेरस के नाम से जाना जाता है. यह भी मान्यता है कि कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरी अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. धन्वंतरि देव को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. भगवान धन्वंतरी चिकित्सा विज्ञान के अधिष्ठाता देव हैं.
धनतेरस के दिन ही खरीदें ये वस्तुएं
मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि (Dhanvantari Dev) और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ ही देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर (Kuber) की पूजा का भी विधान है. इस साल धनतेरस का त्योहार मंगलवार 2 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. दीपावली (deepavali) की पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश (Lakshmi-Ganesh) की प्रतिमा भी इसी दिन घर में लानी चाहिए.
दीप प्रज्जवलन
धनत्रयोदशी (dhantrayodashi) के अवसर पर शाम के समय दीपक जलाने की भी परंपरा है. परिवार में अकाल मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन शाम के समय दीपक जलाया जाता है, इसे यम दीपक कहते हैं. यह दीपक यमराज के निमित्त जलाया जाता है. मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु को टाला जा सकता है.