ETV Bharat / state

Sawan: विशेष लाभ देने वाला रहेगा इस साल सावन का महीना, परेशानियों से चाहते हैं मुक्ति तो कर लें ये उपाय - Worship of Bholenath in Sawan will get special grace

रायपुर के ज्योतिषाचार्य अरुणेश शर्मा ने बताया कि इस साल सावन का महीना 29 दिनों का होगा. जिससे इस साल सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे. 25 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होगी.

know-from-astrologer-arunesh-sharma-what-is-the-importance-of-worshiping-shiva-in-the-month-of-sawan
इस साल सावन में होंगे 4 सोमवार
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 5:38 PM IST

रायपुर: श्री संवत 2078 के पवित्र महीने सावन माह (month of Sawan) की शुरुआत इस बार 25 जुलाई से होगी. रविवार 25 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह में इस बात 4 सोमवार होंगे. पहला सोमवार 26 जुलाई को होगा. यह सोमवार पंचक में आएगा. दूसरा सोमवार 2 अगस्त को होगा. जो कृष्ण पक्ष नवमी तिथि को पड़ेगा. तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा. सावन महीने में इस बार का सावन माह 29 दिन का होगा. खास बात ये है कि इस बार सावन पंचक से शुरू होकर पंचक पर ही खत्म होगा. ज्योतिषाचार्य अरुणेश शर्मा ने बताते हैं कि पंचक के प्रभाव से सावन माह का प्रभाव और भी बढ़ जाएगा.

इस साल सावन में होंगे 4 सोमवार

सावन में भोलेनाथ की पूजा से मिलेगी विशेष कृपा

ETV भारत से चर्चा में रायपुर के ज्योतिषाचार्य अरुणेश शर्मा (Astrologer Arunesh Sharma ) ने बताया कि इस साल का सावन (Sawan) काफी प्रभावशाली रहेगा. इससे हर तरह की कठिनाई और परेशानी दूर होंगी. उन्होंने बताया कि इस समय में जो मुश्किल समय चल रहा है. वो भी जल्द ही खत्म होगा. उन्होंने बताया कि सावन माह में आदिदेव महादेव की पूजा (Worship of Mahadev in month of Sawan) करने से विशेष कृपा मिलती है. भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) सबसे सरल देवता माने जाते हैं. यानी सिर्फ जल चढ़ाने मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं. इस महीने में शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करना विशेष फल देने वाला होता है. सावन में शिव जी को दूध चढ़ाया जाता है. इसलिए इस महीने में दूध का सेवन निषेध भी बताया गया है.

यहां श्मशान के किनारे, नदी की अविरल धारा के बीच और पीपल की छांव में विराजे हैं बाबा भोलेनाथ

22 अगस्त को रक्षाबंधन, 13 अगस्त को नागपंचमी

सावन के महीने में श्रद्धालु सोमवार के व्रतों की भी शुरुआत कर सकते हैं. युवतियां और महिलाएं मनोकामना पूर्ति के लिए सोलह सोमवार के व्रत की शुरुआत कर सकते हैं. सावन महीने की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार सावन की पूर्णिमा 22 अगस्त को है. रक्षाबंधन सुबह 6 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा. इससे पहले भद्रा रहने के कारण रक्षाबंधन नहीं मनाया जाएगा. इस तरह पूरा दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. सावन महीने में नागों की पूजा भी की जाती है. 13 अगस्त शुक्रवार को नागपंचमी मनाई जाएगी.

रायपुर: श्री संवत 2078 के पवित्र महीने सावन माह (month of Sawan) की शुरुआत इस बार 25 जुलाई से होगी. रविवार 25 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह में इस बात 4 सोमवार होंगे. पहला सोमवार 26 जुलाई को होगा. यह सोमवार पंचक में आएगा. दूसरा सोमवार 2 अगस्त को होगा. जो कृष्ण पक्ष नवमी तिथि को पड़ेगा. तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा. सावन महीने में इस बार का सावन माह 29 दिन का होगा. खास बात ये है कि इस बार सावन पंचक से शुरू होकर पंचक पर ही खत्म होगा. ज्योतिषाचार्य अरुणेश शर्मा ने बताते हैं कि पंचक के प्रभाव से सावन माह का प्रभाव और भी बढ़ जाएगा.

इस साल सावन में होंगे 4 सोमवार

सावन में भोलेनाथ की पूजा से मिलेगी विशेष कृपा

ETV भारत से चर्चा में रायपुर के ज्योतिषाचार्य अरुणेश शर्मा (Astrologer Arunesh Sharma ) ने बताया कि इस साल का सावन (Sawan) काफी प्रभावशाली रहेगा. इससे हर तरह की कठिनाई और परेशानी दूर होंगी. उन्होंने बताया कि इस समय में जो मुश्किल समय चल रहा है. वो भी जल्द ही खत्म होगा. उन्होंने बताया कि सावन माह में आदिदेव महादेव की पूजा (Worship of Mahadev in month of Sawan) करने से विशेष कृपा मिलती है. भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) सबसे सरल देवता माने जाते हैं. यानी सिर्फ जल चढ़ाने मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं. इस महीने में शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करना विशेष फल देने वाला होता है. सावन में शिव जी को दूध चढ़ाया जाता है. इसलिए इस महीने में दूध का सेवन निषेध भी बताया गया है.

यहां श्मशान के किनारे, नदी की अविरल धारा के बीच और पीपल की छांव में विराजे हैं बाबा भोलेनाथ

22 अगस्त को रक्षाबंधन, 13 अगस्त को नागपंचमी

सावन के महीने में श्रद्धालु सोमवार के व्रतों की भी शुरुआत कर सकते हैं. युवतियां और महिलाएं मनोकामना पूर्ति के लिए सोलह सोमवार के व्रत की शुरुआत कर सकते हैं. सावन महीने की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार सावन की पूर्णिमा 22 अगस्त को है. रक्षाबंधन सुबह 6 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा. इससे पहले भद्रा रहने के कारण रक्षाबंधन नहीं मनाया जाएगा. इस तरह पूरा दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. सावन महीने में नागों की पूजा भी की जाती है. 13 अगस्त शुक्रवार को नागपंचमी मनाई जाएगी.

Last Updated : Jul 14, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.