रायपुर: राजधानी रायपुर के वृंदावन हॉल में किन्नर समाज ने दिवाली के पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता पर जोर दिया गया. आयोजन में किन्नर समाज ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी.
किन्नर समाज ने वृंदावन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर भी बात की गई. वहीं इस कड़ी में जो लोग पहले से जुड़े हुए हैं उन्हें सम्मानित भी किया गया.
किन्नर समाज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता रखी गई थी.