रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को जांजगीर के सक्ती प्रवास पर हैं. सक्ती दौरे पर जाने से पहले सीएम बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रमन सिंह पर सीधा हमला बोला है. रायपुर हेलीपैड पर चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह रमन सिंह खैरागढ़ को अपनी मातृभूमि बता रहे हैं. वहां के लोगों के लिए रमन सिंह ने कुछ भी नहीं किया है. सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार को 3 साल हो गए हैं. बीजेपी की सरकार के दौरान प्रदेश में 60 लाख मीट्रिक टन भी धान की खरीदी नहीं हो पाती थी और आज हमारी सरकार 95 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने खेला जिला बनाने का दांव, घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे
कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को कई नए जिले दिए: सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है. तब से हमने कई स्थानों को जिला बनाया है. खैरागढ़ को बीजेपी की सरकार में नजरअंदाज किया गया था. लेकिन हमने खैरागढ़ को जिला बनाने की बात कही है. जब हमने खैरागढ़ के लोगों से यह वादा किया है तो इस पर बीजेपी क्यों सवाल खड़े कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश में हो रहे कोयले संकट के विषय में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने भारत सरकार को पत्र लिखा है और अधिकारियों से बात भी की है. भारत सरकार कोयला उपलब्ध नहीं करा पा रही है. इसलिए देश में कोयले का संकट हो रहा है. रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद परिस्थितियां बदली हैं. विदेश से कोयला आना बंद हो गया है. ऐसे में भारत सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है
महंगाई पर सीएम बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा: लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए डीजल और पेट्रोल के दामों में कटौती की गई थी. मगर जैसे रिजल्ट आया वैसे ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है. 10 दिन में 9 बार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ा दिए गए हैं. टैक्स का खामियाजा आम जनता पर पड़ता है. उसी को सहन करना पड़ता है. इन्हें मालूम है कि मूल्य कितना भी बढ़ा दो फर्क नहीं पड़ता. चुनाव के वक्त ध्रुवीकरण कर लेंगे इसलिए उनको मूल्यवृद्धि की चिंता नहीं है. लेकिन कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ती रही है आगे भी लड़ती रहेगी