रायपुर : बारिश के लिए खुद को वजह बताने वाले नेताओं में कवासी लखमा भी शामिल हो गए हैं. ननकीराम कंवर के बाद अब आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी बस्तर में हो रही बारिश के लिए खुद को वजह बताते हुए कहा कि, 'जब से मैं पैदा हुआ हूं तब से बस्तर में अच्छी बारिश हो रही है'.
लखमा से पहले कोरबा के रामपुर से बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने भी कहा था कि उन्होबनें जब-जब हवन करवाया है, तब-तब जमकर बारिश हुई है और अब लोग उन्हें बुलाकर बारिश के लिए पूजा करवाते हैं'.
बारिश से सूखे की चिंता दूर
ETV भारत से कवासी लखमा ने कहा कि, 'बस्तर में सूखे को लेकर लोग चिंतत थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश से सूखे की चिंता दूर हो गई है, हालांकि बारिश के लगातार बढ़ने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है'. उन्होंने कहा कि, 'इस बारिश के दौरान कई जगहों पर फंसे हुए लोगों को सकुशल बचाया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है'.
बारिश से निपटने के लिए तैयार अधिकारी
लखमा ने कहा कि, 'पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते बस्तर के बिगड़े हालात पर उनके और मुख्यमंत्री की ओर से नजर रखी जा रही है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए जा चुके हैं'.
पिछले 2 दिनों से तेज बारिश
दरअसल, बस्तर संभाग में मानसून सक्रिय है. बस्तर में पिछले 2 दिनों से तेज बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जगदलपुर में कई इलाकों में जलभराव हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. हालात ये हो गए हैं कि कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.