रायपुर: गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वधर्म समाज के लोग और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला भी शामल हुईं. करुणा शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए NRC और CAA पर बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि जिस कानून से देश के संविधान को खतरा हो, ऐसे कानून बनाने की मोदी सरकार को कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली की आम सभा में केंद्र की मोदी सरकार ने 10 दिन में पाकिस्तान जैसे देश को समाप्त करने की बात कही थी. इसपर पलटवार करते हुए करुणा शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान वैसे भी मरा हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया चैलेंज
उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ करना ही है तो बेरोजगारी समाप्त करें, महंगाई समाप्त करें, देश की अर्थव्यवस्था चारों तरफ से चौपट होती जा रही है उस पर लगाम लगाएं. उन्होंने कहा कि भारत को भाईचारे खत्म करके नहीं जीता जा सकता बल्कि सद्भावना और प्रेम से जीता जा सकता है.